12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Girl Names: बेटी के लिए चुनें मां पार्वती से जुड़े ये नाम, पवित्रता और आध्यात्मिकता का है प्रतीक

Baby Girl Names: अगर आपके घर में भी बेटी के रूप में देवी का आगमन हुआ है, तो यहां कुछ ऐसे नामों का सुझाव दिया गया है, जो मां पार्वती के नामों से प्रभावित हैं.

Baby Girl Names : किसी घर में जब नन्हें कदमों का आगमन होता है तो पूरा परिवार उस बच्चे के स्वागत में लग जाता है और सभी मिलकर उस बच्चे का ऐसा नाम रखना चाहते हैं, जो सुंदर और अर्थपूर्ण हो, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जीवन में नाम का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है. बच्चा लड़का हो या लड़की पूरा परिवार यह चाहता है कि उस बच्चे का एक अच्छा-सा नाम हो, जो आगे जाकर उस बच्चे की पहचान बनें. भारतीय समाज में लड़की का जन्म होना बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि लड़की के जन्म को देवी के आगमन से जोड़ा जाता है. अगर आपके घर में भी बेटी के रूप में देवी का आगमन हुआ है, तो यहां कुछ ऐसे नामों का सुझाव दिया गया है, जो मां पार्वती के नामों से प्रभावित हैं.

Istockphoto 1205387879 612X612 2
Credit-istock

Baby Girl Names

गौरी – माता पार्वती को गौरी नाम से भी पुकारा जाता है और इस नाम का अर्थ होता है, शुद्ध और उज्ज्वल.

हिमानी – हिमानी नाम का अर्थ होता है बर्फ.

हिमशैलजा – हिमशैलजा नाम का अर्थ होता है, हिमालय की पुत्री.

जयंती – जयंती उस स्त्री का नाम होता है, जिसे हरा पाना संभव नहीं होता है.

इशानी- इशानी नाम का अर्थ होता है भगवान शिव की पत्नी.

Also read: Back Hand Mehndi Design: करवा चौथ पर बहुत ट्रेंड में है ये बैक हैंड मेहंदी, यहां देखें सुंदर डिजाइन

Also read: Trendy Blouse Design: करवा चौथ के लिए यहां से चुनें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन, लगेंगी सबसे खूबसूरत

रिद्धि – रिद्धि, देवी पार्वती का ही एक नाम है.

रुद्राणी – रुद्राणी का अर्थ होता है भगवान शिव की पत्नी.

शुभंकरी – शुभंकरी, नाम से उस स्त्री को जाना जाता है, जिसके आशीर्वाद को शुभ माना जाता है.

उमा- उमा नाम का अर्थ होता है, वैभव और प्रकाश.

कौशिकी- हिमालय से निकलने वाली नदी को कौशिकी नाम से जाना जाता है.

Also read: Karwa Chauth Latest Mehndi: करवा चौथ पर हाथों में बहुत सुंदर लगेंगी ये मेहंदी, लगाना भी है आसान

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें