24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Name: किस तरह के नाम से बच्चों को नहीं पुकारना चाहिए, डालें एक नजर

Baby Name: इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अपने बच्चों का नामकरण कैसे करें, और किस तरह के नाम रखने से बचना चाहिए, तो ऐसे नामों की एक लिस्ट पर नजर डालें.

Baby Name: बच्चों के जन्म लेने से पहले ही माता पिता अपने बच्चों के अच्छे नामों की तलाश करते हैं, लेकिन कई बार हम यह नहीं जानते की उन नामों का असर उस बच्चे पर क्या पड़ेगा. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अपने बच्चों का नामकरण कैसे करें, और किस तरह के नाम रखने से बचना चाहिए, तो ऐसे नामों की एक लिस्ट पर नजर डालें.

कैसे करें नामों का चुनाव

  • बच्चों का नाम उनका पहचान के लिए रखा जाता है
  • संस्कृत या हिंदी में रखें बच्चों का नाम
  • अर्थहीन नाम से न पुकारे
  • किसी शुभ दिन और शुभ मुहूर्त पर करें नामकरण
  • राशि के अनुसार रखें बच्चों के नाम तो बच्चे होंगे सफल

ऐसे नाम न रखें


इश्वर, परमेश्वर, परमपिता, परमात्मा, ब्रह्मा, परमब्रह्मा, सचचिदानंद, वेद, हरि, भगवती, देव, देवी और ओम. माना जाता है कि हर इंसान में कोई न कोई कम होती है. उनके नाम को भला बुरा कहना अंजाने में हम देवी देवताओं को कोसते हैं.

also read: Baby First Food: बच्चों को खिलाएं घर का बना सेरेलक, ये…

ऐसे नाम से न पुकारे


छोटू, गोलू, पप्पू, राजू, गुड्डू, टोनी, राजू, लकी और लव जैसे नाम सुनने में तो अच्छे लगते हैं. लेकिन इन नामों का कोई अर्थ नहीं होता है. माना जाता है कि बच्चों के बड़े होने तक उन्हें ऐसे ही नाम से पुकारते हैं. जिससे उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ता है.

इंटरनेट का लें सहारा


आज सोशल मीडिया की दुनिया में लाखों करोड़ो नाम इंटरनेट पर मिल जाती है. आप वहां से अपने बच्चों के लिए नाम चुन सकते हैं. जिसका अर्थ भी शामिल होता है.

also read: Vaccines for Newborns: नवजात शिशुओं के लिए 3 जरूरी टीके कौन…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें