Baby Girl Names: जब हमारे घर पर एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में हम सभी यह कहते हैं कि घर पर लक्ष्मी का आगमन हुआ है. जब एक बेटी घर पर कदम रखती है तो ऐसे में परिवार की जो जिम्मेदारियां होती हैं वह काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं. परिवार के सभी सदस्य इस बच्ची के पीछे लगे रहते हैं ताकि इसे किसी भी तरह की कोई दिक्कत या फिर परेशानी न हो. उसकी हर जरुरत का ख्याल रखा जाता है. जब आपके घर पर एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में आपके लिए जिम्मेदारियां इसलिए भी ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि आपको उसके लिए एक नाम का भी चुनाव करना होता है. आज की यह आर्टिकल उन पेरेंट्स के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जो इस समय अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश में हैं. आज हम आपकी बेटी के लिए देवियों से प्रेरित नामों की लिस्ट लेकर आये हैं जिनमें से आप अपनी बेटी के लिए कोई सा भी नाम चुन सकते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
बेटी के लिए देवियों से प्रेरित नाम
तृषिका: यह मां लक्ष्मी का ही एक नाम है.
सान्वी: यह नाम भी मां लक्ष्मी से प्रेरित है.
श्रीनिका: यह नाम भी मां लक्ष्मी से ही जुड़ा हुआ है.
आद्या: यह नाम मां दुर्गा से प्रेरित हैं.
प्रांशी: यह नाम मां लक्ष्मी से प्रेरित हैं।
ईशानवी: यह मां पार्वती का ही एक नाम है.
आरना: यह मां लक्ष्मी का ही एक नाम है.
अरिका: यह नाम देवी लक्ष्मी का ही एक नाम है.
वामिका: यह देवी दुर्गा का ही एक नाम है.
प्राणवी: यह नाम देवी पार्वती का ही एक नाम है.
पविका: यह नाम देवी सरस्वती का ही एक नाम है.
तविशी: यह मां दुर्गा का एक नाम है.
दक्षा: यह नाम दक्ष की बेटी पार्वती से प्रेरित है.
श्रिया: यह देवी लक्ष्मी का ही एक नाम है.
अद्रिजा: यह मां पार्वती का एक नाम है.
Also Read: Baby Names: आपकी क्यूट सी बेटी पर और भी प्यारे लगेंगे ये ट्रेंडी नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ
Also Read: Baby Names: नन्हे से राजकुमार और प्यारी सी राजकुमारी के लिए इस लिस्ट से चुनें एक खूबसूरत नाम