Baby Names: सनातन धर्म में गंगा नदी को बहुत ही पवित्र और शुद्ध मानी जाती है. मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से इंसान के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. जिससे उनके स्वर्ग जाने के मार्ग खुल जाते हैं. गंगा को शुद्धता, मोक्ष और धर्म का प्रतीक माना जाता है. गंगा मैया के नाम जप और स्मरण से आत्मा को शांति मिलती है. ऐसे में कुछ माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी का नाम गंगा मैया के नाम पर रखा जाए. अगर आप भी अपनी बेटी का नाम गंगा माता के नाम पर रखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में गंगा माता से जुड़े कुछ बेहतरीन नामों का सुझाव दिया गया है. जिनमें से कोई भी नाम आप अपनी फूल सी बेटी के लिए चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Sikh Baby Names: सभी के दिल को छू लेंगे आपकी बेटी के ये नाम, जमकर होगी तारीफ
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
- गंगिका– जो गंगा की तरह पवित्र हो.
- गंगाक्षी– इस नाम का शाब्दिक अर्थ गंगा की आंखें, शाश्वत होता है.
- शिवाया– शिव की जटाओं में समाने की वजह से गंगा को शिवाया भी कहा जाता है.
- हिमाली– हिमालय से निकलने की वजह से गंगा को हिमाली कहा जाता है.
- स्वर्गा– गंगा मैया से जुड़ा एक प्यारा नाम.
- शुभ्रा– गंगा नदी अपनी अपनी उज्ज्वल धारा की वजह से शुभ्रा के नाम से भी जानी जाती हैं.
- जीविका– गंगा जीवनदायिनी होने के कारण जीविका के नाम से जानी जाती हैं.
- स्रोतिका– यह नाम गंगा के अमृत प्रवाह के कारण स्रोतिका के नाम से जानी जाती हैं.
- सागरिका– यह नाम गंगा जल से प्रेरित है.
- अव्यक्ता– यह नाम गंगा की शुद्धता और पवित्रता से प्रेरित है.
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर