Twin Baby Boys Name: आज के समय में छोटे बच्चों के लिए एक नाम का चुनाव करना काफी ज्यादा कठिन हो जाता है. खासकर के तब जब आपके घर पर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया हो तो. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जिनके घर पर जुड़वा बेटों ने जन्म लिया है. आज हम आपके साथ कुछ नाम शेयर करने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. केवल यहीं नहीं, इसके साथ ही हम आपको इन नामों के अर्थ भी बताने वाले हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
जुड़वा बेटों के लिए ये हैं कुछ क्यूट नाम
आर्ची और अभी: आप अपने जुड़वा बेटों का नाम आर्ची और अभी रख सकते हैं. आर्ची का अर्थ होता है ‘रोशनी की किरण’ जबकि, अभी का अर्थ होता है ‘निडर’.
अवि और अंश: हिब्रू में अवि का मतलब होता है ‘बहुतों का पिता’, जबकि, अंश का अर्थ होता है ‘हिस्सा’.
रे और रिश: रे का अर्थ होता है ‘रोशनी की किरण’ जबकि, रिश का अर्थ होता है ‘समझदार’.
रुद्रा और शाय: रुद्रा भगवान शिव का एक नाम है जबकि, शाय का अर्थ होता है ‘तोहफा’.
वेदा और वंश: वेदा का अर्थ होता है ‘पवित्र किताबें’ जबकि, वंश का अर्थ होता है ‘वंशावली’
Also Read: Baby Names: अपने नन्हे से लाडले के लिए चुनें एक वैदिक, साथ ही जानें उनका अर्थ
Also Read: Baby Names: आपकी नन्ही सी जान पर खूब जचेंगे ये नाम, मिलेगा सभी का प्यार
Also Read: Baby Names: बेटी के लिए चुनें एक खूबसूरत वैदिक नाम, आप भी देखें लिस्ट
LifeStyle Trending Video