23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: आपकी छोटी राजकुमारी पर बहुत प्यारे लगेंगे फूलों से प्रभावित ये नाम

Baby Names: अगर आप अपनी प्यारी गुड़िया के लिए कोई अच्छा-सा नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में ऐसे कुछ नामों की सूची दी जा रही है, जो फूलों के नाम से प्रभावित हैं.

Baby Names: किसी भी घर में जब नन्हें कदमों का आगमन होता है, चाहे वो नन्हें कदम लड़के के हो या लड़की के घर में ढेर सारी रौनक लेकर आते हैं. घर में छोटे बच्चे के आने से घर का माहौल ही बदल जाता है, परिवार के सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान नजर आती है, लेकिन ये छोटी खुशियां अपने साथ ढेर सारी जिम्मेदारी भी लेकर आती हैं. जिसमें सबसे प्रारम्भिक और बड़ी जिम्मेदारी बच्चे का नाम रखने की होती है, बच्चे के नाम का अच्छा और अर्थसंगत होना इसलिए भी जरूरी होता है, क्योंकि नाम बच्चे की पहचान का एक अहम हिस्सा होता है. अगर आप भी अपनी प्यारी गुड़िया के लिए कोई अच्छा-सा नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में ऐसे कुछ नामों की सूची दी जा रही है, जो फूलों के नाम से प्रभावित हैं.

Istockphoto 682986518 612X612 1
Credit-istock

Baby Girl Names

पारुल – पारुल एक फूल का नाम है और यह नाम आपकी बेटी पर बहुत सुंदर लगेगा.

रिकिशा – रिकिशा एक सुंदर नाम है और इस नाम का अर्थ गुलाब होता है.

नीपा- नीपा नाम का अर्थ फूल होता है, यह नाम भी आपकी बेटी पर अच्छा लगेगा.

सरोज- सरोज नाम का अर्थ होता है कमल का फूल.

अजेलिया- आप अपनी बेटी का अजेलिया नाम भी रख सकते हैं, इस नाम का अर्थ एक फूल होता है.

Also read: 26 साल का लड़का महाठग, डेढ़ साल में 166 करोड़ का चूना, DGGI हैरान

Also read: Navratri Fashion Tips: इस नवरात्रि आपके लुक को ट्रेंडिंग बनाएंगे ये सुंदर ज्वेलरी डिजाइनस

एरिका- एरिक नाम का अर्थ होता है ऐसा फूल जो शीत ऋतु में खिलता हो.

सिंधुरा- सिंधुरा नाम का अर्थ उड़हुल का फूल होता है.

रमीसा – रमीसा नाम का अर्थ सफेद फूल होता है.

सुमैरा- सुमैरा नाम का भी अर्थ फूल होता है.

प्राजक्ता- खिलते हुए फूलों को प्राजक्ता नाम से पुकारा जाता है.

Also read: Navratri Special Train: नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा? जानें, मैहर स्टेशन पर किन स्पेशल ट्रेनों का होगा ठहराव

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें