Baby Names: मां-बाप के लिए उनका बेटा चांद का टुकड़ा होता है. उनके जीवन में उनके बच्चे से बढ़कर कोई नहीं होता है. वे अपने बच्चे को बेहतर जिंदगी देने का हर संभव प्रयास करते हैं. वह हर वो जरूरी काम करते हैं जो उनके बच्चे के लिए हितकर रहे हैं. उन्हीं कामों में से एक बच्चे का एक सुंदर और यूनिक नाम देने का भी होता है, क्योंकि माना जाता है कि बच्चे का व्यक्तित्व कैसा रहेगा यह कुछ हद तक नाम पर भी निर्भर करता है. ऐसे में अगर आपको भी पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिला है और एक अच्छे नाम को खोजबीन में लगे हैं तो आप चंद्र देव से जुड़ा नाम दे सकते हैं. ये नाम न सिर्फ मॉडर्न है बल्कि यूनिक भी हैं.
चंद्रमा से प्रेरित Baby Names
- मृगांक– इस नाम का अर्थ वायु या मशहूर होता है.
- मयंक– इस नाम का अर्थ विशिष्ट होता है.
- मोनांक– इस नाम का अर्थ चंद्रमा का अंश होता है.
Also Read: Baby Names: अपने बच्चे के लिए चुनें भगवान राम से प्रेरित ये नाम, देखें लिस्ट
- चित्रेश– इस नाम का अर्थ खूबसूरत और गुणवान होता है.
- शशांक– इस नाम का अर्थ कर्पूर होता है.
- बिराज– खुद को जानने वाला.
- दीपेंदु– आसमान में चमकने वाला चंद्रमा.
Also Read: Baby Names: अपने बच्चे को दें भगवान विष्णु के इन 15 नामों में से एक नाम, देखें लिस्ट
- ह्रदयांशु– इस नाम का अर्थ हृदय का हिस्सा या भाग होता है.
- हिमांशु– चंद्र देव से जुड़ा नाम.
- शशि– चंद्र देव से जुड़ा नाम.
Also Read: Baby Names: अपने बच्चों को दें ऋग्वेद से प्रेरित ये प्यारा नाम, जीवन रहेगा खुशहाल