Baby Names in Sanskrit: नए पैरेंट्स अपने बच्चों के नाम की तलाश कर रहें हैं तो इससे पहले नाम का मतलब और अर्थ. कहा जाता है कि नाम व्यक्ति की पहचान होती है. किसी भी व्यक्ति का नाम उसे दूसरे से अलग बनाता हैं. ऐसे में यह जरूरी हो जाता हैं की आप अपने बच्चे का कुछ अनोखा नाम रखें जो उसे समाज में एक अलग पहचान दिलाएं. आपको ये भी जानना चाहिए कि हर बच्चे पर नाम का असर होता है. तो ऐसे नाम से अपने बेटे और बेटियों को न पुकारे जिससे आपके बच्चे पर बुरा असर पड़ें.
कई पैरेंट्स अपने बच्चे का नाम संस्कृति और परम्पराओं से जुड़ा हुआ रखना पसंद करते हैं. हमारे भारत देश में लोग अपनी संस्कृति से बहुत जुड़े हुए हैं यही वजह हैं की यह लोग संस्कृत में अपने बच्चों का नाम रखना बेहतर मानते हैं और अधिक पसंद भी करते हैं.
also read: Personality Test: क्या आपका नाम G अक्षर से शुरू होता है? जानिए अपने बारे…
also read: Snake Road Crossing Meaning: रास्ते में अगर ऐसे दिखे सांप, समझ…
सांकृतिक नाम पौराणिक नाम होते हैं और इनकी खासियत यह होती हैं की यह कई पीढ़ियों से राखी जा रही हैं भले ही आज लोग कितने भी आधुनिक जीवन शैली और आधुनिक नाम क्यू न रख लें उनमें से कुछ ऐसे लोग हैं जो अपने बच्चों के नाम संस्कृत में रखना चाहते हैं. यदि आप भी अपने बच्चे का नाम संस्कृत भाषा में ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होगा.
लड़कियों के लिए संस्कृत नाम
- दक्षा इसका मतलब हैं शिव की पत्नी, और धरती
- धरा इसका मतलब होता हैं धरती
- ईश्वरी इसका मतलब होता हैं देवी और शक्तिशाली
- गरिमा इसका मतलब होता हैं शक्ति, गर्व, सम्मान और शक्ति
- भव्या इसका अर्थ हैं शानदार , भव्य साथ ही साथ यह देवी पार्वती का दूसरा नाम भी हैं.
- दिया इसका अर्थ होता हैं रोशीनी
- गौरी इसका अर्थ हैं तेजस्वी साथ ही साथ यह देवी पार्वती का दूसरा नाम भी हैं.
- संजना इसका अर्थ होता हैं एकता
- साक्षी इसका अर्थ होता हैं गवाह
- ऋद्धि इसका अर्थ होता हैं सफलता, समृद्धि और फायदा
- हेमलता इयक अर्थ होता हैं सोने की बेल
लड़कों के लिए संस्कृत नाम
also read: Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया अपना भला चाहते हैं तो ऐसे लोगों से रहें दूर
also read: D name personality: D अक्षर के नाम वाले होते हैं अमीर, जानें कैसी होती है इनकी जीवन शैली
- बलराज इसका अर्थ हैं ताकतवर राजा
- भारद्वाज इसका अर्थ हैं वह व्यक्ति जिसके पास ताकत और जोश दोनों हैं.
- चित्रण मतलब मन से साफ होता हैं और इसका अर्थ रोशीनी भी होता हैं .
- देवदास इसका अर्थ होता हैं भगवान का सेवक
- दिलीप इसका अर्थ है भगवान राम के पूर्वज
- आमिश इसका अर्थ होता हैं ईमानदार व्यक्ति
- बाल कृष्ण इसका अर्थ होता हैं एक नटखट बालक और कृष्ण का बचपन
- भानु इसका मतलब होता हैं रोशीनी , उज्जवल और प्रकाश
- दैविक इसका अर्थ होता हैं ईश्वर की कृपा
- दिनकर इसका अर्थ होता हैं सूर्य और वह जो सबसे अधिक तेजस्वी हो