21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: अपने बच्चे के लिए चुनें, भगवान गणेश से प्रभावित ये नाम

Baby Names: अगर आपके घर भी नन्हें कदमों का आगमन हुआ है और आप उसके लिए कोई अच्छा सा नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में आपकी मदद कर लिए कुछ अच्छे नामों की सूची उनके अर्थ के साथ दी गई है और ये नाम भगवान गणेश के नामों से प्रभावित हैं.

Baby Names: घर में बच्चे का आना बहुत सौभाग्य की बात होती है, बच्चे के साथ घर में ढेर सारी खुशियां भी आती है. ऐसा लगता है कि घर के सभी बड़ों का बचपन वापस से लौट आया है, लेकिन एक शिशु का आगमन, अपने साथ ढेर सारी खुशियों के साथ कई सारी जिम्मेदारी भी लेकर आता है, जिनमें से एक प्रमुख और प्रारम्भिक जिम्मेदारी बच्चे का नाम रखने की भी होती है. बच्चे के नाम का अच्छा और अर्थपूर्ण होना इसलिए भी जरूरी होता है, क्योंकि ये नाम पूरे जीवन उसके साथ रहता है और उसकी पहचान का सबसे अहम हिस्सा होता है. अगर आपके घर भी नन्हें कदमों का आगमन हुआ है और आप उसके लिए कोई अच्छा सा नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में आपकी मदद कर लिए कुछ अच्छे नामों की सूची उनके अर्थ के साथ दी गई है और ये नाम भगवान गणेश के नामों से प्रभावित हैं.

भगवान गणेश से प्रभावित नाम (Baby Boy Names inspired by Lord Ganesha)

Istockphoto 1281240685 612X612 1
Credit-istock

अद्वैत – अद्वैत नाम का अर्थ होता है, ऐसा इंसान जिसके समान कोई और ना हो यानि वह अद्वितीय हो जैसे की भगवान गणेश.

आमोद – आमोद नाम का अर्थ होता है आनंद या खुशी.

अथर्व – अथर्व नाम चौथे वेद के नाम से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है, ऐसा व्यक्ति जो ज्ञान का प्रतिनिधित्व करता हो.

अवनीश- अवनीश नाम का अर्थ होता है ऐसा व्यक्ति जो पूरी पृथ्वी का स्वामी हो यानि भगवान गणेश.

हरिद्रा – हरिद्रा भगवान गणेश का एक नाम है, जिसका अर्थ होता है, ऐसा व्यक्ति जिसकी त्वचा सुनहरे रंग की है.

Also read: Relationship Tips: इन तरीकों से करें अपने पार्टनर को प्रोपोज, यादगार बनेगा पल

Also read: Chanakya Niti: इन लोगों का कभी नहीं करना चाहिए अपमान, बन सकता है विनाश का कारण

अन्मय – अन्मय नाम का अर्थ होता है, ऐसा व्यक्ति जो मानसिक रूप से मजबूत हो.

आश्रित- आश्रित भगवान गणेश का एक नाम है, जिसका अर्थ होता है, वह व्यक्ति की आश्रय प्रदान करे और बुरी शक्तियों से रक्षा करे.

आदिदेव- आदिदेव का अर्थ प्रथम देवता होता है, चूंकि भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है, इसलिए इन्हें आदिदेव के नाम से पुकारा जाता है.

बालेश- इस नाम का अर्थ होता है वह व्यक्ति जो सेना का नेतृत्व करता है.

गर्विक- गर्विक भगवान गणेश का एक नाम है, जिसका अर्थ होता है, माता गौरी का पुत्र.

Also read: Socrates Quotes: जानिए सुकरात के अनुसार कैसी होनी चाहिए मित्रता

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें