Baby Names: जब हमारे घर पर एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में हमारी जिम्मेदारियां कई तरह से काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इस बच्चे के लिए एक नाम की तलाश करना. कई लोगों को लगता होगा कि बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करना कहां से कठिन है यह तो एक साधारण सा काम है लेकिन, अगर वास्तव में देखा जाए तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है. बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा हुआ ही काम है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर अभी एक बच्चे ने जन्म लिया है. आज हम आपके लिए ऋग्वेद से प्रेरित बच्चों के नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आये हैं जिनमें से आप अपने बच्चे के लिए कोई सा भी एक नाम चुन सकते है. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
ऋग्वेद से प्रेरित आपके बच्चे के लिए नाम
- आरव: इस नाम का अर्थ होता है तेज आवाज या फिर तूफ़ान
- आद्या: यह नाम शिवजी से प्रेरित है.
- अक्षर: आप अपने बेटे के लिए इस नाम को चुन सकते हैं. यह सुनने में बेहद ही खूबसूरत लगता है.
- जाहनव: यह नाम एक हिंदू ऋषि के नाम से प्रेरित है.
- हेमंत: इस नाम का अर्थ होता है सोना और यह शारद ऋतू की शुरुआत को दर्शाता है
- अनुराज: यह नाम सुनने में जितना अलग है उतना ही खूबसूरत भी है. अपने बेटे के लिए आप इस नाम को चुन सकते हैं.
- आयुष: इस नाम का अर्थ होता है अमर रहो, जीते रहो और खुश रहो.
Also Read: Baby Names: आपकी नन्ही सी जान के लिए ये हैं सबसे ट्रेंडी और लेटेस्ट नाम, देखें लिस्ट
Also Read: Baby Names: शिव पुराण से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ शक्तिशाली नाम, यहां देखें लिस्ट