Baby Names: घर पर जब एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस बच्ची को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्ची की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक बच्ची का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन्हीं पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपके घर की इस राजकुमारी के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आये हैं. बता दें ये सभी नाम संस्कृत भाषा से लिए गए हैं और इनके जो अर्थ हैं वे भी बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
आपकी बेटी के लिए संस्कृत भाषा से प्रेरित नाम
- अग्नि: इस नाम का अर्थ होता है आग या फिर लौ.
- आरुण्या: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य की पहली किरण या फिर सूर्य की तरह चमकदार.
- अनाया: इस नाम का अर्थ होता है अद्वितीय या फिर कोई ऐसा जिसकी तुलना न की जा सके.
- धरा: इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी.
- बाला: इस नाम का अर्थ होता है युवा या फिर एक बच्चा.
- अपर्णा: यह नाम देवी लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है. इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो पत्ते न खाता हो.
- भानुप्रिया: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य को प्रिय.
- आहना: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य की पहली किरण या फिर आतंरिक प्रकाश.
- चक्रिका: इस नाम का अर्थ होता है पहिया.
- ध्रुवी: इस नाम का अर्थ होता है निरंतर या फिर अचल.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर