Baby Names: घर पर जब एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर एक बेटे का जन्म हुआ है. आज हम आपके बेटे के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आये हैं. ये सभी नाम इतने ज्यादा खूबसूरत हैं कि जब भी आप इन नामों को किसी और के सामने रखेंगे तो वह एक बार तो इनकी तारीफ जरूर ही करेगा. ये नाम सुनने में जितने खूबसूरत हैं उतने जी बेहतरीन इनके अर्थ भी है. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और जानते हैं इनके अर्थ.
आपके बेटे के लिए कुछ खूबसूरत नाम
- अनीश: इस नाम का अर्थ होता है उच्चतम और अद्वितीय.
- अभीक: इस नाम का अर्थ होता है निडर या फिर जो प्यार करता हो.
- अर्चिस: इस नाम का अर्थ होता है आशा या फिर रोशनी की किरण.
- आधिरा: इस नाम का अर्थ होता है शक्ति, बिजली या फिर चांद.
- अनुराज: इस नाम का अर्थ होता है आकर्षित.
- सक्षम: इस नाम का अर्थ होता है सक्षम.
- सप्तांशु: इस नाम का अर्थ होता है आग.
- समर्थ: इस नाम का अर्थ होता है शक्तिशाली.
- सजीव: इस नाम का अर्थ होता है जीवन से भरा हुआ.
- रचित: इस नाम का अर्थ होता है आविष्कार.
- वसन: इस नाम का अर्थ होता है मूर्ती.
- आकर्ष: इस नाम का अर्थ होता है मनमोहक या फिर सुंदर.
- अंबर: इस नाम का अर्थ होता है बादल या फिर आसमान.
- निशांक: इस नाम का अर्थ होता है भरोसेमंद और निडर.
- नीव: इस नाम का अर्थ होता है आधार या फिर मूल.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: विभिन्न देवताओं और वेद पुराणों पर रखें अपने घर के चिराग का नाम, यहां जानें अर्थ