Baby Girl Names: जब घर पर बेटियों का जन्म होता है तो वैसे भी सभी उन्हें मां लक्ष्मी का ही रूप मानते हैं. जब हमारे घर पर एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में सारा परिवार उसकी जरूरतों का और उसे किसी भी तरह की कोई तकलीफ न हो इस बात का ख्याल रखने लगता है. परिवार के सभी सदस्यों के लिए जिम्मेदारियां इसलिए भी काफी हद तक बढ़ जाती हैं क्योंकि जैसे ही इस बच्ची का जन्म होता है इसके लिए एक नाम की तलाश करना भी काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. आपकी बेटी के लिए एक सही नाम का चुनाव करना इसलिए भी जरुरी हो जाता है क्योंकि इसी नाम से उसकी पहचान होती है और यहीं नाम उसके साथ जीवनभर रहता भी है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी ने जन्म लिया है और वे इसके लिए एक नाम की तलाश में हैं. आज हम आपको प्यारी और खूबसूरत से बेटी के लिए मां लक्ष्मी से प्रेरित नामों की एक लिस्ट लेकर आये हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
आपकी बेटी के लिए मां लक्ष्मी से प्रेरित नाम
- धृति: इस नाम का अर्थ होता है समृद्धि या फिर प्रचुरता
- आर्ना: इस नाम का अर्थ होता है लहर या फिर समुद्र
- दीत्या: इस नाम का अर्थ होता है वह जो सभी प्रार्थनाओं का उत्तर देता है
- ईशानी: इस नाम का अर्थ होता है महिला
- प्रकृति: इस नाम का अर्थ होता है नेचर
- सान्वी: इस नाम का अर्थ होता है जिसका जन्म कमल के साथ हुआ है.
- शुभ्रा: इस नाम का अर्थ होता है पवित्रता, तेजस्विता और स्वर्ग
- श्रिया: इस नाम का अर्थ होता है अच्छे वाइब्स की प्रचुरता
- तुष्टि: इस नाम का अर्थ होता है संतुष्टि या फिर ख़ुशी
- वाची: यह नाम मां लक्ष्मी और उनके भक्तों के बीच के खूबसूरत संबंध को दर्शाता है
Also Read: Baby Names: इस दिवाली बच्चे के लिए चुनें प्रकाश से प्रभावित ये नाम
Also Read: Baby Names: आपके नन्हे से बेटे की किस्मत खोल देंगे ये यूनिक और क्यूट नाम, देखें लिस्ट