16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: आपके प्यारे से बच्चे पर खूब जचेगा ये छोटा और क्यूट नाम

Baby Names:अगर आप भी अपने प्यारे से बच्चे के लिए एक प्यारा-सा नाम खोज रहे हैं तो, आपकी परेशानी को हल्का करते हुए, हमने नीचे कुछ प्यारे नामों का सुझाव दिया है.

Baby Names: परिवार में जब कोई छोटा सदस्य जुड़ता है तो, पूरे परिवार में एक अलग तरह की खुशी और ऊर्जा का संचार होता है. ये छोटे कदम अपने साथ ढेर सारी खुशियां तो लेकर आते ही हैं, लेकिन उसके साथ ही ये ढेर सारी जिम्मेदारियां भी लेकर आतें हैं. माता-पिता की एक बड़ी जिम्मेदारी बच्चे का नाम रखने की होती है. जो नाम आगे चलकर बच्चे की पहचान बनने वाला है, उस नाम को चुनने में काफी समय लगता है. नीचे आपको ऐसे नामों के सुझाव दिए गए हैं, जो छोटे और प्यारे हैं, नामों के साथ में उनके अर्थ भी दिए जा रहें हैं.

लड़कियों के नाम

इबा

इस छोटे और मधुर नाम का अर्थ होता है गर्व या गर्व की भावना.

Also read: Cristian Baby Names: आपके नन्हें बच्चों पर खूब जचेगा ये प्यारा और यूनिक नाम

Also read: Beauty Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए, घर पर आसानी से बनाएं ये फेस मास्क

Also read: Hair Care Tips: बारिश के मौसम में होने वाले हेयरलॉस से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

जिया

जिया एक हिंदू नाम है जिसका मतलब है दिल. इस नाम का इस्तेमाल किसी ऐसे व्यक्ति के लिए किया जाता है, जो सबसे प्रिय हो.

नज्म

नज्म एक मुस्लिम लड़की का नाम है, जो एक सितारे के नाम से प्रेरित है. नज्म ब्रह्मांड के सितारों और ग्रहों को कहा जाता है और यह आपकी बेटी के लिए एक शक्तिशाली नाम हो सकता है.

Also read: Relationship Tips: अपनी शादी को बनाना चाहते हैं खुशहाल तो फॉलो करें ये टिप्स

निया

निया नाम नेहा से लिया गया है, जिसका मतलब है प्यार या ओस की बूंद.

रीम

रीम एक भारतीय मुस्लिम नाम है जो मृग या सफेद हिरन को संदर्भित करता है.

Also read: Parenting Tips: इन तरीकों से मजबूत होता है मां और बच्चे का संबंध

लड़कों के नाम

अहान

इस नाम की प्रेरणा सूर्य से ली गई है. इसका अर्थ प्रकाश और लालिमा होता है.

चिन्मय

चिन्मय भगवान गणेश का एक नाम है और इसका अर्थ है शुद्ध विचार से युक्त.

Also read: Anant Radhika: शादी के बाद अनंत और राधिका का जामनगर में हुआ भव्य स्वागत

दर्श

दर्श लड़कों के लिए एक दिव्य नाम है जिसका अर्थ है भगवान कृष्ण.

हर्षित

यह खुशनुमा नाम, जिसका अर्थ होता है खुश या प्रसन्न.

Also see: सोना बाबू की जगह अपने बच्चों को इस नाम से पुकारे

baby names

विहान

यह नया नाम संस्कृत शब्द विहाना से आया है जिसका अर्थ होता है भोर या सुबह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें