Barsana Laddu Holi 2023: विश्व प्रसिद्ध लठामार होली की तैयारियां के क्रम में आज बरसाना के राधारानी मंदिर से नंदगांव के नंदबाबा मंदिर में आज लठामार होली का निमंत्रण आएगा. इस निमंत्रण के स्वीकार होने के बाद नंदगांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा और इसी खुशी में बरसाना में परम्परागत पांडे लीला के दौरान लड्डू होली का आयोजन होगा.
बरसाना में 28 फरवरी को विश्व प्रसिद्ध लठामार होली का आयोजन होना है. इसके लिए श्रीजी महल से बाकायदा राधारानी की सखियां कमोरी में अमनियां भोग, दो वीरी, इत्र फोहा और दो पुष्प मालाओं के साथ निमंत्रण रूपी गुलाल लेकर नंदभवन पहुंचती हैं. निमंत्रण रूपी गुलाल को समाज में वितरित किया जाता है.
नंदभवन में धूमधाम से फाग आमंत्रण महोत्सव मनाया जाता है. महोत्सव में स्थानीय ग्वाल और राधारानी की सखियां होली के रसियाओं पर लोकनृत्य करते हैं. इसके बाद सखियों को आदर सत्कार के साथ विदा किया जाता है. सखियां जब बरसाना श्रीजी महल में होली निमंत्रण को स्वीकार करने की बात सुनाती हैं तो माहौल में रंगत आ जाती है. पांडे लीला के बाद हजारों किलो लड्डू बरसाए जाते हैं. इस लड्डू होली को देखने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं और लड्डू प्रसाद पाकर स्वयं को धन्य मानते हैं.
विश्व प्रसिद्ध लठामार होली के आयोजन की श्रृंखला में लठामार हाली खेलने के लिए निमंत्रण भेजा जाता है. बरसाना से होली का न्योता आने की सूचना नंदभवन से हेला लगा कर नंदगांव वालों को दी जाती है. बरसाना से भेजा गया गुलाल समाज में वितरित किया जाता है. निमंत्रण के बाद सब होली खेलने बरसाना जाने की तैयारी करने लगते हैं. नंदगांव के नंदभवन में गोस्वामी समाज के मधुर पद गायन के बीच यह लीला श्रद्धालुओं को लुभाती है.
इस बार यह फाग आमंत्रण महोत्सव प्रातः करीब दस बजे 27 फरवरी को होगी. इसके बाद शाम को चार बजे बरसाना के लाडलीजी मंदिर में पांडे लीला होती है. यह पांडा बरसाना पहुंचकर सूचना देता है कि कृष्ण सखाओं के साथ अलगे दिन नवमी को होली खेलने बरसाना आएंगे. इस पांडे का लड्डुओं से स्वागत किया जाता है. कई टन लड्डू इस मौके पर लाये और लुटाये जाते हैं इसी वजह से इसे लड्डू होली भी कहा जाता है. बरसाना में 28 फरवरी को तथा नंदगांव में 1 मार्च को लठामार होली का आयोजन होगा.