22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bathroom Tiles cleaning Tricks: टाइल्स पर जमे गंदगी से हैं परेशान, इन तरीकों से करें साफ

Bathroom Tiles cleaning Tricks: आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू ट्रिक्स जिन्हे अपनाकर आप अपने बाथरूम को साफ रख सकते हैं और जिद्दी दाग को भी आसानी से हटा सकते हैं.

Bathroom Tiles cleaning Tricks: बरसात का मौसम आते ही साफ साफ़ाई को लेकर हमे विशेष ध्यान रखना पड़ता हैं क्यूंकी इस मौसम में वातावरण में नमी होने की वजह से बीमारियां जल्दी और बहुत आसानी से फैलती हैं. बाथरूम की साफ सफाई घर के रख रखाव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. ऐसे में साफ साफ तो हम कर लेते हैं लेकिन बाथरूम के टाइल्स के दाग बहुत जिद्दी होते हैं जो आसानी से नहीं छूटते हैं ऐसे में आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू ट्रिक्स जिन्हे अपनाकर आप अपने बाथरूम को साफ रख सकते हैं और जिद्दी दाग को भी आसानी से हटा सकते हैं.

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

आप अपने बाथरूम के टाइल्स पर जमी गंदगी को बकिंग सोडा का इस्तेमाल कर के आसानी से निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको किसी बाउल में पानी लेना होगा फिर उसमे बेकिंग सोडा मिलाना होगा इसके बाद इस मिश्रण को किसी स्प्रे बोतल में डालकर उस गंदे टाइल्स पर छिड़काव करे 10-15 मिनट बाद उस जगह को गीले कपड़े से पोंछ ले.

also read: Anant-Radhika Wedding Time: अनंत-राधिका इस शुभ घड़ी में लेंगे फेरे, निभाएंगे…

also read: दुनिया की सबसे महंगी शादी इस भारतीय ने की, गिनीज रिकॉर्ड…

ब्लीच का इस्तेमाल


ब्लीच का इस्तेमाल हमेशा से जिद्दी दाग को दूर करने में किया जाता हैं जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप किसी बाउल मे पानी ले फिर उसमे 8-10 चम्मच ब्लीच मिलाए और फिर स्प्रे बोतल में भर ले इसके बाद उस गंदे जगह पर ब्लीच के पानी का छिड़काव करे और फिर कुछ समय बाद गीले कपड़े से साफ करे आप देख पायेगे की ब्लीच के इस्तेमाल से गंदे जिद्दी दाग चले गए हैं.

नमक का इस्तेमाल


नमक ऐसा सामान है जो आसानी से किसी भी घर पे उपलब्ध होता हैं नमक से भी टाइल्स को चमकाया जाता हैं इसके लिए आपको किसी साफ कपड़े पर नमक छिड़क लेना हैं उसके बाद उस कपड़े से अपने गंदे टाइल्स को रगड़ना हैं इस प्रक्रिया को करने के कुछ समय बाद आपको उस जगह को पानी डाल कर धो लेना हैं.

also read: Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया इन लोगों के घर नहीं जाती मां लक्ष्मी, आज…

also read: Nicknames for Boy and Girl: यहां से रखें बच्चों के प्यारे…

सिरका का इस्तेमाल


सिरके का इस्तेमाल आम तौर पर खाने में किया जाता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं सिरके की मदद से आप अपने गंदे टाइल्स को भी चमका सकते हैं इसको करने के लिए आपको सिरके को बराबर मात्रे मे पानी के साथ मिलकर उस गंदे जगह पर रगड़ना है और कुछ समय बाद पानी से धो लेना हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें