Beauty Tips: अक्सर जब हमें अपने चेहरे की सफाई करनी होती है तो हम बेसन पैक का इस्तेमाल करते हैं. ये हमारे चेहरे से धूल, प्रदुषण और गंदगी को बाहर खींचकर निकाल देता है. वहीं, जब आप बेसन के साथ दही को मिलाते हैं तो ये आपके स्किन पिगमेंटेशन और बंद छिद्रो को कंट्रोल में रखता है. आज हम आपको दही और बेसन के साथ मिलाई जाने वाली एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं जिसे अगर आप दही और बेसन के इस पैक में मिला देते हैं तो आपको एक ग्लोइंग और स्मूद स्किन पा सकते हैं. तो चलिए इस इंग्रीडिएंट के बारे में जानते हैं.
दही-बेसन और अंडे
अगर आप इस फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके स्किन पोर्स टाइट होते हैं. केवल यहीं नहीं ये आपके स्किन से झुर्रियों को दूर करता है. ये आपकी स्किन को ग्लोइंग और जवान बनाने में भी मदद करता है.
Also Read: Skincare Tips : ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए फेस पर लगाएं आलू का पानी, जानें लगाने के फायदे और विधि
Also Read: Skin Care Tips: इन लक्षणों से पता कीजिए, आपको कोई स्किन प्रॉब्लेम तो नहीं
Also Read: Skin care: अपने डल चेहरे पर निखार लाने के लिए इस तरह करें फेस मसाज
दही-बेसन और नींबू
अगर आप बेदाग़ चेहरा पाने की चाहत रखते हैं तो ऐसे में दही-बेसन और नींबू फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है. दही आपके चेहरे के लिए नेचुरल ब्लीचिंग की तरह काम करता है. केवल यहीं नहीं ये आपकी स्किन से डार्क स्पॉट्स को हटाने के साथ ही आपके पिगमेंटेशन को भी क्लीन करता है.
दही-बेसन और पपीता
अगर आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में दही-बेसन और पपीता का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपके चेहरे के लिए अलग सा जादू कर सकता है.
Also Read: Beauty Tips : ओपन पोर्स के कारण कम हो गई है खूबसूरती, नेचुरल मास्क देगा निखार
दही-बेसन और केला
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ऐसे में आपको दही-बेसन और केले से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए. ये आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ ही कोलाजेन प्रोडक्शन को भी बूस्ट करता है.
दही-बेसन और टमाटर का जूस
अगर आपकी स्किन टैन हो गयी है तो ऐसे में आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपकी स्किन को जवान बनाने के साथ ही उसे स्मूद और चिकना बनाता है. अगर आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां है तो यह आपके लिए काफी काम की हो सकती है.
Also Read: Beauty Tips: कील और मुंहासे नहीं छोड़ते आपका पीछा? आज ही अपनाएं ये तरीका