Beauty Tips: एक खूबसूरत त्वचा है किसी की चाहत होती है. हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा औरों से बेहतर और हमेशा खूबसूरत रहे. अक्सर एक खूबसूरत और दाग रहित चेहरे के लिए हम मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट्स पर निर्भर करते हैं. कई बार ये प्रोडक्ट्स काम तो कर जाते हैं लेकिन, कई बार इनका कोई भी फायदा हमारे चहरे पर नहीं होता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके चेहरे पर पिंपल्स, दाग-धब्बे या फिर मुंहासे आ गए हैं. आज हम आपको मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट्स के बारे में नहीं बल्कि कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप इस तरह की किसी भी स्किन रिलेटेड प्रोब्लस से छुटकारा पा सकते हैं.
शहद का इस्तेमाल
अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं. चेहरे पर शहद के नियमित इस्तेमाल से आप दाग-धब्बों को काफी हद तक कम कर सकते हैं. केवल यहीं नहीं, त्वचा की रंगत को निखारने में और उसे सॉफ्ट बनाने में भी शहद आपकी काफी मदद कर सकता है. सबसे पहले शहद में चीनी मिलाकर अपने चेहरे की अच्छी तरह से स्क्रब कर लें और अंत में गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: सर्दियों में अब त्वचा नहीं होगी ड्राई, डायट में शामिल करें ये चीजें
एलोवेरा जेल
एलोवेरा को स्किन के लिए अमृत के समान माना जाता है. अगर आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एलोवेरा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. पिंपल,झाइयां के साथ ही कई तरह की अन्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने में एलोवेरा आपकी काफी मदद कर सकता है. एलोवेरा के इस्तेमाल से आपकी त्वचा हाइड्रेटेड भी रहती है. अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल को लगाकर रख दें और करीबन आधे घंटे बाद उसे अच्छी तरह से धो लें. नियमित तौर पर ऐसा करते रहने से आपको काफी फायदा हो सकता है.
दही
स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए आपको दही का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करने में काफी मदद कर सकता है. अपने चेहरे पर दही को अच्छी तरह से लगा लें और आधे घंटे तक उसे छोड़ दें. अंत में ताजे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें. इसके नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे कम हो जाएंगे.
ओट्स से करें स्क्रब
स्किन को एक्सफोलिएट और स्क्रब करने के लिए आप ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बेहतर आपके लिए कुछ और हो ही नहीं सकता है. यह डेड स्किन सेल्स को हटाने में तो मदद करता ही है बल्कि साथ ही एक्सेस ऑइल्स को भी धोने में मदद करता है. सबसे पहले ओट्स में छाछ मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह से स्क्रब कर लें. दस मिनट्स तक रहने देने के बाद साफ़ पानी से अपने चेहरे को धो लें.