30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 साल का लड़का महाठग, डेढ़ साल में 166 करोड़ का चूना, DGGI हैरान

Bizarre News: Bizarre News: पैसे कामने की जल्दी में 26 साल के लड़के ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर तीन फर्जी कंपनियां बनाई, जिससे डेढ़ साल में 166 करोड़ की ठगी की. जानें किस प्रकार सामने आया मामला.

Bizarre News: वर्तमान समय में जल्दी से जल्दी धनी बनने के लिए युवा कई तरह के गलत कामों का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक चौका देने वाला मामला महाराष्ट्र से भी सामने आया है, जिसमें तीन दोस्तों ने साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे तीन कपनियां बनाई और उन तीन कपनियों के माध्यम से 54 कंपनियों से व्यापार के फर्जी बिल तैयार करके, उसमें 927 करोड़ का लेन-देन दिखाकर एक से डेढ़ साल में 166 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है. इस चोरी में जिन तीन दोस्तों का नाम सामने आ रहा है, उसमें से एक राजस्थान के बाड़मेर के मुरटाला गाला गांव में रहने वाला 26 साल का वीरेंद्र उर्फ कल्पेश कुमार है, कल्पेश कुमार को ही इस पूरे खेल का मास्टर माइंड भी माना जा रहा है. इसमें कल्पेश के और दो दोस्त भी शामिल हैं, जिनका नाम कृष्ण कुमार और दिनेश कुमार है. पुणे की जीएसटी खुफिया निदेशालय की टीम ने कल्पेश कुमार और दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी कृष्ण कुमार कि तलाश अभी भी जारी है.

Also read: Ajab Gajab: 12 करोड़ की चिकन चोरी करके खा गई महिला, अब 9 साल की जेल, जानें किस देश का मामला

Also read: Bizzare News: विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सिर में जूं बना कारण

इस प्रकार पैदा हुआ शक

डीजीजीआई को अपनी जांच के दौरान पता चल कि तीन ऐसी कपनियां हैं जो काम तो पुणे से कर रही हैं, लेकिन उनके कंपनी का मूल पता गोवा और महाराष्ट्र के किसी और लोकेशन का है. जब टीम इन तीनों कंपनियों के ऑफिस पहुंची तो उन्हें कोई ऑफिस नहीं मिला, ऐसे में जांच एजेंसी का शक और गहरा हो गया. जांच के दौरान पता चला कि दो ऐसी कपनियां हैं, जिनका आईपी एड्रेस एक ही है, यानि दोनों एक ही कंप्यूटर का इस्तेमाल करके फर्जी बिल बना रही हैं. टीम ने जब कपनियों के बैलेन्स शीट को मिलाया तो उससे सारा टैक्स चोरी का मामला सामने आ गया.

इस मामले में कल्पेश कुमार के पिता का कहना है कि उनके बेटे की कोई गलती नहीं है, उनका बेटा जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है.जिसकी फीस उसके पिता हर महीने देते हैं. उनका मानना है कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है.

Also read: Boss For Sale: यहां लोग बॉस और कलीग्स को बेच रहे ऑनलाइन, भाव भी मिल रहे अच्छे

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें