13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hair Care: क्या अधिक पसीना आने से हो सकता है हेयर फॉल? जानें पूरा सच

Hair Care: अगर आपके बाल झड़ रहे हैं और आपको लगता है कि ऐसा आपके साथ अधिक पसीना आने की वजह से हो रहा है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

Hair Care: गर्मियां आ चुकी हैं. ऐसे में पसीने की प्रॉब्लम होना आम बात है अगर आप किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी करते है तो. आप अगर चाहें तो भी बॉडी और स्कैल्प से आने वाले पसीने को रोक नहीं सकते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें हमारे शरीर से पसीना निकलता है ताकि हमारे शरीर के नेचुरल टेम्परेचर को मेंटेन किया जा सके. हमारे सेहत के लिए इसके कई फायदे होते हैं लेकिन अगर पसीना ज्यादा आने लगे तो इसका सीधा असर हमारे चेहरे पर और बालों पर देखा जा सकता है. कई लोग ऐसा भी कहते हैं कि गर्मियों के मौसम में पसीना जब ज्यादा आने लगता है तो इसकी वजह से उनमें हेयर फॉल की प्रॉब्लम भी ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन, क्या सच में ऐसा होता है? क्या ज्यादा पसीना आने से आपको हेयर फॉल की समस्या हो सकती है? चलिए जानते हैं.

क्या पसीने की वजह से झड़ सकता है बाल

जानकारों की अगर मानें तो बॉडी या फिर स्कैल्प से निकले पसीने में लैक्टिक एसिड होता है. जब हम वर्कआउट करते हैं या फिर किसी भी तरीके से हमारे बॉडी या स्कैल्प से पसीना आता है तो इसका असर हमारे बालों पर भी देखा जा सकता है. जानकारों के अनुसार अगर ज्यादा देर तक स्कैल्प में जमा हुए पसीने को क्लीन न किया जाए तो ऐसे में आपको स्कैल्प डैमेज भी हो सकता है. अगर आपके स्कैल्प पर पसीना ज्यादा देर रहे तो ऐसे में सूजन हो सकती है और रूट्स भी कमजोर हो सकते हैं.

Also Read: Skin Care Tips: गर्मियों में ऑयली स्किन से हैं परेशान? इस तरह रखें ध्यान

नेचुरल ऑइल से मिलती है मजबूती

आपकी जानकारी के लिए बता दें हमारे स्कैल्प से एक नेचुरल ऑइल निकलता है जो हमारे बालों के रूट्स को मजबूत करता है. लेकिन जब हमारे स्कैल्प से पसीना आता है और लैक्टिक एसिड और नेचुरल ऑइल आपस में मिक्स हो जाते हैं तो स्कैल्प में मौजूद छोटे-छोटे छेद बंद हो जाते हैं. ऐसा होने की वजह से स्कैल्प पर ऑक्सीजन का सप्लाई सही तरीके से हो नहीं पाता है और ऐसे में बालों के झड़ने की समस्या सामने आती है.

पसीने की वजह से हो सकती है खुजली

जब हमारे स्कैल्प पर पसीना जमा हो जाता है तो ऐसे में कई बार इचिंग या फिर खुजली की समस्या हो सकती है. कई बार खुजली करते हुए हमारे नाखून उसपर लग जाते हैं और खून भी बहने लगता है. ऐसा होने की वजह से स्कैल्प पर दाने हो जाते हैं. इस तरह से इन्फेक्शन की वजह से भी बाल झड़ सकते हैं.

Also Read: Food Tips: कैसे जानें कि बचा हुआ खाना खाने लायक है कि नहीं?

डिहाइड्रेशन की वजह से हेयर फॉल

कई बार अगर पसीना बहुत ज्यादा बहने लगे तो हमारी बॉडी डीहाइड्रेट होने लगती है. बॉडी से पानी ज्यादा निकलने की वजह से इसका सीधा असर आपके बालों पर भी देखा जा सकता है. अगर ऐसा हो तो हेयर फॉल की समस्या काफी बढ़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें