23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cavity Home Remedies : दांतो में कैविटी से छुटकारा पाने के लिए बस लगा लें ये चीजें, चमक उठेगें आपके दांत

Natural Cavity Remedies : ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दांतो की कैविटी से छुटकारा पाने के लिये हमें कौन से नेचुरल तरीकें अपनाना चाहिए

Cavity Home Remedies : दांतों को चमकना कहीं ना कहीं हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है. लेकिन अगर क्या हो जब आपके दांतों में कैविटी हो जायें और आप दर्द में जूझने लगे. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दांतो की कैविटी से छुटकारा पाने के लिये हमें कौन से नेचुरल तरीकें अपनाना चाहिए जिससे हमें कैविटी से भी राहत मिले और हमारे दांत स्वस्थ और चमकदार हो सकें.

  • हींग : गर्म पानी में हींग डालकर कुल्ला करने से मुंह में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं. हींग के एंटीबैक्टीरियल गुण दांतों की सेहत को बढ़ावा देते हैं और कैविटी को रोकने में मदद करते हैं.
  • सरसों का तेल, हल्दी ,नमक : दातों में कैविटी होने पर सरसों का तेल, हल्दी और नमक का पेस्ट बनाकर प्रभावित दांतों पर 15 मिनट के लिए लगाएं. यह मिश्रण एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो कैविटी में राहत प्रदान करता है.
  • लौंग का तेल : लौंग के तेल का उपयोग दांतों में लगी कैविटी के लिए बहुत फायदेमंद होता है. रुई को लौंग के तेल में भिगोकर उसे प्रभावित दांत पर लगाएं. इसे दिन में दो बार करने से दांतों में राहत मिलती है और दर्द में कमी आती है.
  • फिटकरी और सेंधा नमक : फिटकरी और सेंधा नमक का मिश्रण भी कैविटी को ठीक करने के लिए उपयोगी है. इन दोनों को बराबर मात्रा में पीसकर पाउडर बना लें.इस पाउडर को दांतों पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर गर्म पानी से कुल्ला करें. यह बैक्टीरिया को खत्म करता है और मसूड़ों को भी मजबूत बनाता है.
  • लहसुन : लहसुन में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो दांतों की सेहत को सुधारने में मदद करते हैं. इसे छोटे टुकड़ों में कूटकर कैविटी वाले दांतों पर लगाने से आपको जल्दी आराम मिलेगा और कैविटी में सुधार होगा.

Also Read : Body Signals For Serious Health Problems : क्या आपका शरीर दे रहा है गंभीर बीमारी का संकेत? पहचानें ये 5 लक्षण

Also Read : Best Home Remedies For Diabetes : अगर आपको भी है डायबिटीज, तो इन घरेलू उपायों से पाएं शुगर लेवल पर नियंत्रण

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें