12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti: भूलकर भी न बताएं इन 5 लोगों से अपने दुख-दर्द, भविष्य में हो सकती है बड़ी परेशानी

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने कहा है कि अपनी जिंदगी के दुख, दर्द और परेशानियों को कुछ लोगों से कभी भी साझा नहीं करनी चाहिए. इन लोगों से दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी होता है.

Chanakya Niti: दुख बांटने से कम और सुख बांटने से बढ़ता है. यह कहावत आपने तो खूब सुनी होगी. लेकिन आचार्य चाणक्य ने इसके उलट एक बात बताई है. उन्होंने कहा है कि अपनी जिंदगी के दुख, दर्द और परेशानियों को कुछ लोगों से कभी भी साझा नहीं करनी चाहिए. इन लोगों से दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इन लोगों से शेयर की गई समस्या कम होने की बजाय बढ़ जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये लोग कौन से हैं.

Also Read: Chanakya Niti: इन 5 जगहों पर धन खर्च करने से न हटे पीछे, दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगी कमाई

Also Read: Chanakya Niti: मां जैसी होती हैं ये स्त्रियां, हमेशा करना चाहिए सम्मान, जीवन में होंगे सफल

सभी से मित्रता रखने वाले लोग

जो इंसान हर किसी से मित्रवत व्यवहार रखता है. दूसरे की सही-गलत हर बातों का समर्थन करता है तो ऐसे इंसान से कभी भी अपने दुख, दर्द को नहीं बताना चाहिए. ऐसा इंसान किसी भी समय आपका विश्वास तोड़ सकता है. यह कहा भी जाता है कि जो इंसान सबका होता है वह किसी का भी नहीं होता है.

मतलबी लोगों से बचे

अक्सर कई इंसान ऐसे मिल जाते हैं जिन्हें सिर्फ अपने मतलब से मतलब होता है. दूसरे का चाहे भला हो या बुरा उनसे कोई मतलब नहीं होता है. आचार्य चाणक्य ने ऐसे ही लोगों से अपने दुख को बताने से बचने की बात कही है, क्योंकि अपना मतलब निकालने के लिए ये किसी भी समय आपको धोखा दे सकते हैं.

दूसरों से जलने वाले लोग

आचार्य चाणक्य ने कहा है कि जो इंसान दूसरों की सफलता और उपलब्धि को देखकर जलता है उसे अपनी परेशानियों के बारे में नहीं बताना चाहिए. ऐसे लोग आपको दिलासा तो जरूर देंगे. लेकिन मन ही मन बहुत खुश होंगे.

हर बात का मजाक बनाने वाला इंसान

जो लोग हर बात का मजाक बनाते हैं और दूसरों की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं, उनसे कभी भी अपनी परेशानियां और दुख शेयर नहीं करना चाहिए. ऐसे लोग आपकी परेशानियों को मजाक में ही दूसरों से बता सकते हैं.

सोच समझकर न बोलने वाला इंसान

यह कहा जाता है कि इंसान को सोच-समझकर बोलना चाहिए. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो कि बहुत ही बातूनी होते हैं. वह बिना सोचे समझे कोई भी बात कहीं भी बोल देते हैं. आचार्य चाणक्य ने इन्हीं लोगों से दूरी बनाए रखने की बात कही है. इन लोगों से कभी भी अपनी परेशानियों के बारे नहीं बताना चाहिए.

Also Read: Chanakya Niti: पत्नी से कभी भी न शेयर करें ये बातें, भविष्य में झेलनी पड़ सकती हैं दिक्कतें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें