20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja Hairstyle Ideas: छठ पूजा में ट्राई कीजिए ये 5 हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई

Chhath Puja Hairstyle Ideas : छठ पूजा में रेडी होने के साथ-साथ ट्राई कीजिए ये 5 हेयरस्टाइल इन्हे बनाकर हेयर दिखेंगे बेहद सुंदर, आईए जानते है इस लेख के माध्यम से हेयरस्टाइल बनाने की इंटरेस्टिंग टिप्स के बारे में.

Chhath Puja Hairstyle Ideas: छठ पूजा एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है, इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं और अपने बालों को खूबसूरत तरीके से सजाना चाहती हैं, यहां हम आपको छठ पूजा के लिए कुछ खास हेयरस्टाइल आइडियाज बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से बना सकती हैं:-

Bun
Chhath puja hairstyle ideas: छठ पूजा में ट्राई कीजिए ये 5 हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई 6

– क्लासिक बन

क्लासिक बन एक समय-समय पर चलने वाला हेयरस्टाइल है, इसे आप ऊपर की तरफ बांधकर सजा सकती हैं.

कैसे बनाएं: बालों को एक उंची पोनीटेल में बांधें, फिर उसे गोल करके बन का आकार दें और बैंड से सुरक्षित करें, इसे हेयरपिन्स से भी सपोर्ट कर सकती हैं.

अभूषण: इसे सजाने के लिए कली या फूलों का इस्तेमाल करें.

Also read : Chhath Puja Prasad: छठ पूजा में बनाएं टेस्टी गुड़ की खीर (रसियाव), जानें आसान विधि

Bri
Chhath puja hairstyle ideas: छठ पूजा में ट्राई कीजिए ये 5 हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई 7

– डच ब्रैड

यह एक ट्रेंडिंग और खूबसूरत हेयरस्टाइल है, जो पारंपरिक परिधान के साथ बेजोड़ लगता है.

कैसे बनाएं: बालों को तीन हिस्सों में बांटकर, नीचे से ऊपर की ओर चोटी बनाएं, इसे एक साइड पर या पीछे की तरफ रख सकती हैं.

अभूषण: चोटी में छोटे फूल या रंग-बिरंगी बिंदी लगाकर इसे सजाएं.

Also read : Chhath Puja Fashion Tips: छठ में कौनसी रंग की चुड़ियां लगेंगी सुंदर, आप भी पहनीए

Fish
Chhath puja hairstyle ideas: छठ पूजा में ट्राई कीजिए ये 5 हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई 8

– फिशटेल ब्रैड

फिशटेल ब्रैड एक आकर्षक और खास लुक देती है, यह विशेष अवसरों पर बेहद सुंदर लगती है.

कैसे बनाएं: बालों को दो हिस्सों में बांटें और एक-दूसरे के ऊपर से छोटे-छोटे हिस्से लेते हुए चोटी बनाएं.

अभूषण: चोटी को लूज रखें और कुछ फूलों के साथ सजाएं.

Half
Chhath puja hairstyle ideas: छठ पूजा में ट्राई कीजिए ये 5 हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई 9

– हाफ-अप, हाफ-डाउन स्टाइल

यह हेयरस्टाइल आपको एक फेमिनिन लुक देगा। इसमें बालों का आधा हिस्सा ऊपर बांधते हैं.

कैसे बनाएं: बालों के ऊपर के हिस्से को एक पोनीटेल में बांधें और निचला हिस्सा खुला रखें.

अभूषण: इसे रिबन या हेयरपिन से सजाकर और भी खूबसूरत बना सकते हैं.

Also read : Chhath Puja Mehndi Design: छठ पर लगाएं ये 5 यूनिक मेहंदी डिजाइन, आप भी करें ट्राई

Str
Chhath puja hairstyle ideas: छठ पूजा में ट्राई कीजिए ये 5 हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई 10

– प्लेन सीधा बाल

अगर आप सरलता पसंद करती हैं, तो सीधा और चमकदार बाल एक बेहतरीन विकल्प है.

कैसे बनाएं: बालों को अच्छी तरह से धोकर सीधा करें। गर्मी से बचाने के लिए स्ट्रेटनर का उपयोग करें.

अभूषण: इसे एक खूबसूरत हेडबैंड के साथ सजाएं.

Also read : Chhath Puja Makeup Look: छठ में करें कुछ इस तरह मेकअप, लगेंगी सबसे सुंदर, करें फॉलो

Also see : ग्लोइंग स्किन के लिए आजमाएं ये 10 उपाय

छठ पूजा के दौरान ये हेयरस्टाइल न केवल आपके लुक को निखारेंगे, बल्कि इस पर्व की रौनक भी बढ़ाएंगे, इन हेयरस्टाइल्स को ट्राई करके आप इस पावन अवसर को और भी खास बना सकती हैं, सही साज-सज्जा और हेयरस्टाइल के साथ आप छठ पूजा में सभी का ध्यान आकर्षित करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें