Chocolate Day Shayari: चाॅकलेट डे वैलेंटाइन वीक का सबसे मीठा और प्यारा दिन है. जब हम अपने दिल की बात और प्यार की धुन को अपने प्रियजनों तक पहुंचाते हैं. ऐसे में इस खास दिन पर चॉकलेट के साथ शब्दों की मिठास भी जरूरी है जो हमारी फीलिंग्स व्यक्त कर सके. अगर आप भी अपने पार्टनर या चाहने वालों को इस चाॅकलेट डे पर एक खास सरप्राइज देना चाहते हैं तो दिल से निकली हुई शायरी या प्यारे मैसेज भेजना सबसे बेहतरीन तरीका है. आइए इस चाॅकलेट डे पर अपने प्यारे शब्दों के साथ अपने रिश्ते में और भी मिठास भरें.
चॉकलेट से भी मीठा है तेरा प्यार,
हर दिन को बना देता है खास, तुम हो मेरे लिए सबसे प्यारा ख्वाब
Happy Chocolate Day, तुम हो मेरी जिदंगी का सबसे मीठा हिस्सा.
चॉकलेट तो बस एक बहाना था,
दिल से दिल मिलाने का वक्त आना था,
तुम हो मेरी खुशी की वजह,
चॉकलेट डे पर बस तुम्हारा ही तो इंतजार था.
चॉकलेट का स्वाद तुमसे कम नहीं,
तुम हो मेरी जिदंगी का सबसे प्यारा ख्वाब,
Happy Chocolate Day, तुम हो मेरे दिल का सबसे मीठा एहसास.
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
Also Read : Valentine Week 2025 : आ गया प्यार के इजहार का महीना, खुल कर सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन वीक
तुमसे जुड़ी हर बात खास है,
चॉकलेट का मीठा स्वाद भी तुम्हारी यादों में खो जाता है,
इस Chocolate Day पर तुम्हें भेजता हूं प्यार भरी दुआएं.
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
चॉकलेट जैसी मिठास हो तुम
जो दिल में बस जाए हर एक घुंघरू,
Happy Chocolate Day, तुम हो मेरे जीवन की सबसे मधुर धुन
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
इस Chocolate Day सिर्फ तुम्हें ही भेजूं,
चॉकलेट नहीं, दिल से निकली हो जो प्यारी दुआ हो,
तुम हो मेरी खुशी का सबसे मीठा हिस्सा
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
Also Read : Propose Day 2025: इन स्मार्ट तरीकों से करें इजहार ए मुहब्बत,खींचा चला आएगा आपका क्रश
तेरी मोहब्बत का स्वाद भी चॉकलेट जैसा है,
जितना चखो, उतना मीठा और गहरा है
इस चॉकलेट डे पर तुझे बताना चाहता हूं
तुझ बिन मेरा जीवन अधूरा है.
Happy Chocolate Day 2025
मोहब्बत की मिठास हो इस रिश्ते में,
कभी ना आए दूरी इस दिल के दायरे में
चॉकलेट डे पर बस यही दुआ है,
साथ तेरा हर जन्म में सदा बना रहे
Happy Chocolate Day 2025
जब भी तेरा ख्याल आता है,
दिल में इक मिठास-सी छा जाती है
चॉकलेट की तरह प्यारी लगती है तू,
तेरी हर मुस्कान हमें बहा ले जाती है.
तेरी मोहब्बत का स्वाद भी चॉकलेट जैसा है,
जितना चखो, उतना मीठा और गहरा है
इस चॉकलेट डे पर तुझे बताना चाहता हूं
तुझ बिन मेरा जीवन अधूरा है.
Happy Chocolate Day 2025
Also Read : Chocolate Day Special : अपने पार्टनर को दें खास सरप्राइज, घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट चॉकलेट
कुछ खास है तुझमें जो हर बार लुभाता है,
तेरी हंसी का जादू हर दर्द मिटाता है
चॉकलेट डे पर तुझसे कहना चाहता हूं,
तेरा साथ ही मेरी दुनिया बसाता है
हैप्पी चाॅकलेट डे
लफ्ज नहीं मिलते जो हाल-ए-दिल बयां कर सकूं,
तेरा नाम ही दिल की जुबां पर सजा सकूं.
इस चॉकलेट डे पर तुझे दिल से पुकारा है,
बस तेरा ही नाम हर सांस में उतारा है.
हैप्पी चाॅकलेट डे
चॉकलेट-सी मीठी मोहब्बत हो हमारी,
दूर रहकर भी तू लगे सबसे प्यारी
हर जन्म में तुझे पाने की तमन्ना रखूं,
खुदा से यही दुआ बार-बार मांगूं.
हैप्पी चाॅकलेट डे
तुझ संग हर लम्हा मीठा लगे,
तेरी हंसी दुनिया से भी प्यारी लगे
इस चॉकलेट डे पर तुझसे कहता हूं
बस तेरा साथ हर जन्म चाहिए मुझे.
हैप्पी चाॅकलेट डे
Also Read : Happy Rose day Live wishes: रोज डे पर हर गुलाब बोले इश्क की कहानी, अपनों को भेजे कुछ ऐसे ही खास संदेश