Christmas 2022 Gift Ideas: क्रिसमस का त्योहार नजदीक है. रविवार 25 दिसंबर को ये त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर दुनिया भर के लोग एक दूसरे को तोहफा देते हैं. लोग एक दूसरी की जरूरत के हिसाब से गिफ्ट करते हैं. क्रिसमस गिफ्ट की बात करें तो लोगों को काफी कंफ्यूजन होती है कि क्या गिफ्ट करना चाहिए. ऐसे में आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में जानकारी देंगे जो कि कभी गलती से भी किसी को गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए. आइए जानें क्रिसमस के मौके पर अपनों को किन चीजें गिफ्ट नहीं करनी चाहिए.
क्रिसमस या किसी भी त्योहार में अपनों को गिफ्ट के तौर पर कभी भी ऐसी वस्तु नहीं देनी चाहिए जजो धारदार होती हैं, खासतौर से चाकू, तलवार या कोई अन्य सामान. इन वस्तुओं से आपको अपने बिजनेस में नुकसान झेलना पड़ सकता है.
क्रिसमस के मौके पर ये ध्यान रखें कि किसी भी रिश्तेदार या दोस्त को रूमाल गिफ्ट नहीं करें. इसका नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ सकता है. इसके साथ ही आपस में झगड़ा भी हो सकता है.
इसके अलावा क्रिसमस में परफ्यूम के गिफ्ट करना भी नुकसानदेह हो सकता है. मान्यता है कि परफ्यूम गिफ्ट करने से आपसी संबंध में टकराव होने लगता है.
क्रिसमस के मौके पर पानी से जुड़ी चीजें खासकर एक्वेरियम गिफ्ट नहीं करना चाहिए. क्वेरियम, पानी वाला कोई शो पीस, वाटर बोतल, कुंड यह सारी चीजें किसी को नहीं देनी चाहिए. ऐसा कहते हैं ये चीजें तोहफे में देने से आर्थिक समस्या या पैसों की कमी व्यक्ति के जीवन में आ जाती हैं.
कई बार आप अपने बच्चों को कैश दे देते हैं ताकि अपने पसंद से अपना गिफ्ट खरीद सके या दोस्तों के साथ पार्टी कर लें. लेकिन क्रिसमस (Christmas 2022) के मौके पर किसी को भी पैसे नहीं देने चाहिए कहते हैं. इससे आपकी जिंदगी में पैसों की तंगी आ सकती है. ऐसे में आप कोई गिफ्ट दे सकते हैं लेकिन कैश नहीं देना चाहिए.
यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.