24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas 2023 Decorations: क्रिसमस की रौनक हैं घंटियां, जुराबें और स‍ितारे, जानें इससे जुड़ी खास बातें

Christmas 2023 Decorations : 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म की खुशी में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग घर में क्रिसमस ट्री सजाते हैं, इसमें सितारे, जुराबे और घंटियां भी लगाते हैं. इससे क्रिसमस ट्री की खूबसूरती तो बढ़ती ही है, साथ ही ये एक खास प्रतीक भी है, जानें इनकी अहमियत.

Undefined
Christmas 2023 decorations: क्रिसमस की रौनक हैं घंटियां, जुराबें और स‍ितारे, जानें इससे जुड़ी खास बातें 10

Christmas 2023 Decorations: भारत समेत दुनिया भर में 25 दिसंबर को बड़ा दिन यानी क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन ईसाई समुदाय प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाता है.अंग्रेजी शब्द ‘क्रिसमस’ का अनुवाद ‘मसीह के दिन मास’ के रूप में किया जाता है और सांता क्लॉज क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मुख्य और महत्वपूर्ण विशेषता है. लोग सांता क्लॉज के रूप में तैयार होते हैं और बच्चों को उपहार और मिठाई भेंट करते हैं.इस मौके पर लोग घर में क्रिसमस ट्री सजाते हैं, इसमें सितारे, जुराबे और घंटियां भी लगाते हैं.इन सब डेकोरेटिव आइटम्स की अपनी खास अहमियत है.

Undefined
Christmas 2023 decorations: क्रिसमस की रौनक हैं घंटियां, जुराबें और स‍ितारे, जानें इससे जुड़ी खास बातें 11

सितारा : क्रिसमस ट्री पर सबसे ऊपर लगाए जाने वाले सितारे बहुत ही सुंदर लगते हैं. यह टिमटिमाता सितारा अपनी ऊर्जा से सकारात्मकता, खुशी और समृद्धि लाता है.जिस रात जीसस का जन्म हुआ था उस समय इस सितारे को आसमान में देखा गया था.

Undefined
Christmas 2023 decorations: क्रिसमस की रौनक हैं घंटियां, जुराबें और स‍ितारे, जानें इससे जुड़ी खास बातें 12

घंटी : क्रिसमस की सजावट में आकर्षक और सजीली घंटियों का इस्तेमाल किया जाता है.यह घंटियां जब बजती हैं तो इस बात का एहसास दिलाती हैं कि क्रिसमस आ गया है.इसके साथ यह ऐलान करती हैं आज के दिन ही जीसस का जन्म हुआ था.

Undefined
Christmas 2023 decorations: क्रिसमस की रौनक हैं घंटियां, जुराबें और स‍ितारे, जानें इससे जुड़ी खास बातें 13

क्रिसमस ट्री से जुड़ी मान्यताएं : ये भी मान्यता है कि क्रिसमस ट्री उन्हें बुरी आत्माओं से बचाती है. वहीं, कुछ लोग सदाबहार क्रिसमस ट्री को जीवन में सकारात्मकता, पुनर्जन्म और सहनशक्ति का प्रतीक मानते हैं.

Undefined
Christmas 2023 decorations: क्रिसमस की रौनक हैं घंटियां, जुराबें और स‍ितारे, जानें इससे जुड़ी खास बातें 14

माना जाता है कि पेड़ों की पत्तियां गिर जाने के बाद पेड़ की आत्मा उसे छोड़ देती है. इसके कारण लोग क्रिसमस ट्री को गहने के साथ सजाने और पवित्र आत्माओं को आकर्षित करने के लिए इसे सुंदर तरह से सजाया जाता है.

Undefined
Christmas 2023 decorations: क्रिसमस की रौनक हैं घंटियां, जुराबें और स‍ितारे, जानें इससे जुड़ी खास बातें 15

लाइट्स और कैंडल्स : क्रिसमस डेकोरेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले लाइट और कैंडल्स हमें यह याद दिलाते हैं कि जीसस क्राइस्ट इस दुनिया के लिए एक रोशनी हैं जो लोगों को राह दिखाते हैं.

Undefined
Christmas 2023 decorations: क्रिसमस की रौनक हैं घंटियां, जुराबें और स‍ितारे, जानें इससे जुड़ी खास बातें 16

लाइट और कैंडल्स सिखाते हैं कि हर इंसान को दूसरों की मदद करनी चाहिए किसी का सहारा बनकर उन्हें राह दिखानी चाहिए.

Undefined
Christmas 2023 decorations: क्रिसमस की रौनक हैं घंटियां, जुराबें और स‍ितारे, जानें इससे जुड़ी खास बातें 17

मोजा : क्रिसमस पर रंग बिरंगे मोजे की सजावट हमेशा दूसरों की मदद करने की बात याद दिलाते हैं

Undefined
Christmas 2023 decorations: क्रिसमस की रौनक हैं घंटियां, जुराबें और स‍ितारे, जानें इससे जुड़ी खास बातें 18

मोजों को सजाने के पीछे रोचक कहानी जुड़ी हुई है.पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बूढ़े इंसान के पास गोलाकार की तीन सोने की गेंद थीं,‌ जिसे उसने दूसरे इंसान के घर में फेंक दिया था.जिस इंसान के घर में उसने यह गेंद फेंकी थीं उसकी तीन बेटियां थी जिनका ब्याह होना था.यह तीनों गेंदें तीन अलग-अलग मोजे में जाकर गिरी जिन्हें सुखाने के लिए डाला हुआ था.इन तीन सोने की गेंदों को पाकर वह इंसान अपनी बेटियों की शादी करने के लिए सक्षम हो गया था.

Also Read: Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें