Fish Viral Video: हमने कुछ खतरनाक एक्वैरियम मछलियों के बारे में सुना है जो किसी अन्य प्रजाति के साथ नहीं रखी जा सकती हैं, लेकिन एक पफरफिश निश्चित रूप से एक दुःस्वप्न है। मांसाहारी एक्वैरियम मछलियाँ आम हैं, लेकिन पफरफिश आम नहीं है, यह आपको अपनी खाने की क्षमताओं से परेशान करेगी। इसे बलून फिश भी कहा जाता है क्योंकि यह आकार लेती है, उनके दांत बड़े होते हैं और वे जाहिर तौर पर बढ़ते रहते हैं .
https://twitter.com/OTerrifying/status/1602495372655558658
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @OTerrifying नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक मछली को देखा जा रहा है, जो पहली नजर में किसी आम मछली की तरह नजर आ रही है. वहीं वीडियो में आगे बढ़ने पर देखा जा रहा है कि मछली को खाने के लिए उसके टैंक में एक गोजर को छोड़ा जाता है. जिसे पलक झपकते ही वह मछली अपने पैने दांतों से टुकड़ों में काट कर खा लेती है.
इस खतरनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @OTerrifying नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1,7 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि वीडियो को 50.1 K से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं.
एक्सपर्ट्स के अनुसार पफर फिश सबसे ज्यादा जापान, चीन, साउथ अफ्रीका, फिलीपींस और मेक्सिको जैसे देशों में पाई जाती हैं. इस मछली के जहर का आजतक कोई तोड़ नहीं मिल सका है. इसकी आंखें बेहद डरावनी लगती है. आंखों की अनोखी बनावट के कारण इसे ब्लोफिश भी कहा जाता है. आपको बता दें कि पफर फिश में टेट्रोडोटॉक्सिन (Tetrodotoxin) नाम का बेहद खतरनाक जहर पाया जाता है जो साइनाइड ( cyanide) से 1500 गुना ज्यादा खतरनाक है. यह एक मछली 30 लोगों की जान अपने जहर से ले सकती है. अगर इसका जहर किसी व्यक्ति को लग जाए तो इंसान की जान बचाना नामुमकिन है.