देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी.देवउठनी एकादशी को देवोत्थान एकादशी कहकर भी पुकारा जाता हैं. आप इस दिन अपने घर के पूजा स्थान पर गुलाब की पंखुड़ियों और गेंदे के फूल से ये फूलों वाली डिजाइन बना सकते हैं.
तुलसी विवाह के लिए रंगोली डिजाइन चुन रहे हैं तो इस तरह की डिजाइन घर के द्वार पर या मंदिर के आसपास बहुत सुंदर लगेगी.
तुलसी विवाह के मौके पर रंगोली डिजाइन बना रहे हैं तो उसे दीयो से सजा सकते हैं. इस तरह की रंगोली डिजाइन कम समय में आसानी से बन जाएगी.
इसे आप अपने घर के आंगन या गलियारे में बना सकते हैं. इस स्वास्तिक रंगोली में बाहर की ओर बनाई गई फूल की डिजाइन इसे काफी आकर्षक बना रही है.
आप आसानी से रंग बिरंगे रंगोली रंगों से यह डिजाइन बना सकते हैं.डेकोरेटेड दीपक इस रंगोली डिजाइन की खूबसूरती को बढ़ा देंगे.
यह रंगोली देवउठनी एकादशी के खास पर्व के लिए बहुत सुंदर लगेगी . इसे आप आसान तरीके से बिल्कुल कम टाइम में आकर्षक रूप दे सकते हैं.
तुलसी चबूतरे वाली डिजाइन की ये रंगोली बनाना बहुत ही आसान है . पीतल की थाली में तुलसी चबूतरा बनाएं और गुलदाऊदी फूल और पान के पत्तों से ये आकर्षक रंगोली बनाएं .
देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से भौतिक सुख-सुविधा, धन-वैभव और अच्छी सेहत का वरदान मिलता है.शुभ रंगोली घर में सकरात्मक ऊर्जा का संचार करती है इसलिए माता लक्ष्मी के पद चिन्हों वाली ये रंगोली बनाएं .
हिंदू धर्म में किसी भी पर्व की शुभता को बढ़ाने के लिए घर के द्वार और पूजा स्थल पर रंगोली बनाई जाती है. आप भी देवउठनी एकादशी पर रंगोली बनाएं और इस पर्व की शुभता को बढ़ाएं.
Also Read: Dev Uthani Ekadashi 2023: देवउठनी एकादशी पर करें ये अचूक उपाय, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा घर से भागेगी कंगाली