12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fruits For Diabetes : ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए छिलके सहित खाएं ये फल, डायबिटीज से मिलेगी राहत

वैसे तो ज्यादातर फलों में शुगर की मात्रा अधिक होती है, जिससे डायबिटीज के मरीजों को इनका सेवन न करने की सलाह दी जाती है. मगर अमरूद, सेब, आड़ू और आलूबुखारा जैसे फलों को छिलके सहित खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

Fruits For Diabetes : शरीर में हाइ ब्लड शुगर लेवल कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है. इससे किडनी की सेहत पर खास असर पड़ता है. ऐसे में हाइ ब्लड शुगर लेवल यानी डायबिटीज से पीड़ित लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य के प्रति हल्की लापरवाही भी डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए अधिक परेशानी का सबब बन सकता है. इससे अलग-अलग बीमारियों के होने का खतरा बढ़ सकता है. इस स्थिति में इस बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए दवा के साथ-साथ सही डायट लेना भी बहुत जरूरी है. हाइ ब्लड शुगर वाले मरीजों को भरपूर मात्रा में फल और सब्जियों को सेवन करना चाहिए. जानिए ऐसे ही कुछ फलों के बारे में, जिन्हें छिलके सहित खाने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

अमरूद : फाइबर, आयरन व विटामिन सी से भरपूर

Guava Benefits
Fruits for diabetes : ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए छिलके सहित खाएं ये फल, डायबिटीज से मिलेगी राहत 4

अमरूद में फाइबर, आयरन, विटामिन सी, पोटैशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं, जो बढ़ते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में प्रभावी रूप से काम करते हैं. साथ ही अगर अमरूद को छिलके समेत खाया जाये, तो इसका न्यूट्रिशनल वैल्यू बढ़ जाता है और डायबिटीज कंट्रोल करने में और ज्यादा मदद मिलती है.

सेब : इंसुलिन लेवल को रखता है नियंत्रित

हाइ ब्लड शुगर वाले मरीजों के लिए सेब का सेवन काफी लाभकारी होता है. सेब में मौजूद फाइबर ब्लड शुगर और इंसुलिन के स्तर की वृद्धि को रोकने में मदद कर सकता है और ग्लूकोज की तुलना में फ्रुक्टोज इंसुलिन के स्तर के लिए अधिक फायदेमंद हो सकता है. सिर्फ सेब में ही नहीं, बल्कि उसके छिलके में भी कई ऐसे बेहद खास तरह के पोषक तत्व पाये जाते हैं. यहीं कारण है कि डायबिटीज से पीड़ित लोगों को छिलके सहित सेब खाने के लिए कहा जाता है, ताकि ब्लड शुगर नियंत्रित रहे.

आड़ू : पोटेशियम फाइबर शुगर के लिए फायदेमंद

Aadu Fruits
Fruits for diabetes : ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए छिलके सहित खाएं ये फल, डायबिटीज से मिलेगी राहत 5

आड़ू में पोटेशियम, फाइबर, विटामिन-ए और विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. कुछ लोगों को आड़ू बेहद अच्छा और स्वादिष्ट लगता है, जिसका सेवन करना डायबिटीज के लिए काफी फायदेमंद रहता है. हाइ ब्लड शुगर वाले मरीजों को आड़ू का सेवन छिलके सहित करना फायदेमंद हो सकता है. वहीं, आड़ू में मौजूद फाइबर व अन्य न्यूट्रिशन्स ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सहायता करते हैं.

आलूबुखारा : हाइ ब्लड शुगर लेवल को रखता है कंट्रोल

खट्टे-मीठे स्वाद वाला आलूबुखारा भी हाइ ब्लड शुगर लेवल यानी डायबिटीज को कंट्रोल करने में काफी मदद कर सकता है.आलूबुखारे को छिलके समेत खाना और ज्यादा फायदेमंद रहता है, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल करने में भी काफी मदद मिल सकती है.

अंगूर : डायबिटीज के लिए बेहतरीन फल

Black Grapes 1 1
Fruits for diabetes : ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए छिलके सहित खाएं ये फल, डायबिटीज से मिलेगी राहत 6

हाइ ब्लड शुगर यानी डायबिटीज के मरीजों के लिए अंगूरों का सेवन करना काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. अंगूर छिलके समेत ही खाया जाने वाला एक फ्रूट है, जिसके छिलके में भी कई खास तरह के पोषक तत्व पाये जाते हैं, जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करते हैं.

Also Read :Summer Healthy Drinks: गर्मियों के मौसम में मैंगो लस्सी पीने से मिलेंगे कई फायदे, जानिए बनाने के तरीके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें