इस बार दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा. लोग फूल, रंग, आटा, चावल और रंगीन रेत का उपयोग करके अपने घर-आंगन में रंगोली बनाते हैं. आप भी इस दिवाली खूबसूरत स्वास्तिक डिजाइन वाली रंगोली बनाना चाहती हैं तो यहां देखें एक से बढ़ कर एक रंगोली डिजाइन.
दिवाली में स्वास्तिक डिजाइन वाली रंगोली बनाने के लिए आप चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले आप चावल को अलग-अलग रंगों से रंग ले और उसे सूखा लें. फिर चावलों का इस्तेमाल कर इस तरह के रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. यह रंगोली डिजाइन बनने के बाद काफी खूबसूरत नजर आएगा.
बाजार में रंग-बिरंगी रंगोली पाउडर आसानी से मिल जाता है. आप चाहें तो चावल के आटे, हल्दी और गेरू आदि के प्रयोग करके भी सुंदर रंगोली बना सकती हैं.
लक्ष्मी जी के पदचिह्न वाली रंगोली डिजाइन आप घर के मुख्य द्वार पर बना सकते हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ये चिह्न समृद्धि और मंगलकामना का प्रतीक हैं. इसलिए इस दिवाली आप भी ऐसी रंगोली बना सकते हैं.
हैप्पी दिवाली रंगोली डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लगती है. इसके साथ ही यह बनाने में भी काफी आसान है. यह डिजाइन आप अपने घर-आंगन में बना सकते हैं.
Also Read: Dhanteras 2023: धनतेरस पर जरूर खरीदें ये एक चीज, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपाअगर आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है और आप रंगोली बनाना चाहते हैं तो इस दिवाली आप तुरंत यह डिजाइन बना सकते हैं. इसे बनाना बहुत ही आसान है.
दिवाली पर आप स्वास्तिक डिजाइन वाली रंगोली बनाना बेहद शुभ माना गया है. कहा जाता है कि किसी भी कार्य को करने से पहले स्वास्तिक बनाया जाता है. माना जाता है कि यह चारों दिशाओं से शुभ और मंगल चीजों को अपनी तरफ आकर्षित करता है.
स्वास्तिक डिजाइन वाली रंगोली शुभ काम के लिए जाना जाता है. और दीपों का त्योहार दिवाली में आप इस रंगोली को बना सकते हैं.
Also Read: Diwali Home Decoration: दिवाली पर ऐसे करें सजावट कि हर कोई बोलेंगे वाह! घर हो तो ऐसाइस दिवाली अपने घर के आंगन में यह स्वास्तिक रंगोली डिजाइन बनायें. देखने में ये बहुत सुंदर लगते हैं.
दिवाली पर आप स्वास्तिक रंगोली के डिजाइन को क्रिएट कर सकती हैं. ये डिजाइन काफी आसानी से बन जाता है. दिवाली जब लोग आपके घर आएंगे तो इस रंगोली को देख खूब तारीफ करेंगे.
Also Read: Vastu Tips: इस दिवाली घर में कराने वाले हैं पेंट, तो वास्तु के अनुसार जानें कौन सा रंग होगा शुभ