Diwali 2023 Rangoli Design : दीपावली में घर के आंगन में या मेन गेट के पास आप दीपों के साथ ये सुंदर और आसान रंगोली डिजाइन बना सकती हैं . जिसे बनाने में बहुत अधिक टाइम नहीं लगता है .
ये रंगोली की डिजाइन देखने में बहुत बड़ी और कठिन लग रही है लेकिन इसे आप रंगे हुए चावल और फूलों की पंखुड़ियों की सहायता से बना सकती हैं .
ये बहुत ही इजी रंगोली डिजाइन है . अल्पना डिजाइन के साथ दीप और गेंदा फूल की ये रंगोली बहुत सुंदर लगती है .
इस दिवाली अपने पूजा स्थान पर रंगे हुए चावल और दीये से ऐसे डिजाइन की रंगोली आसानी से बना सकती हैं. डिजाइन में कुछ नयापन भी आप जोड़ सकती हैं
त्योहार का मतलब होता है उमंग और उत्साह. ऐसे में फूलों की यह रंगोली में बड़े डिजाइन को भरना है जिसे आप बच्चों के साथ मिलकर बना सकती हैं .
इस डिजाइन को ड्रॉइ्ग रूम में बना सकती हैं. यह रंगोली देखने में सुंदर होने के साथ बनाने में अधिक टाइम नहीं लेती
यह अल्पना डिजाइन वाली रंगोली जिसके हर पॉइंट पर एक – एक दीया रख सकते हैं . आपके घर के ड्रॉइंग रूम हो या ऑफिस का इंटरेंस इसे आसानी से बना सकते हैं
अपने घर के मुख्य दरवाले पर रंगोली का कलर भी आप अपने मन से चुन सकती हैं. यह सिम्पल और सुंदर रंगोली डिजाइन है .
अपने आंगन में रंगोली बनाने के लिए डिजाइन सेलेक्ट नहीं कर पा रहीं तो इस आसान रंगोली डिजाइन को अपना सकती हैं.
पूजा स्थल पर फूलों वाली रंगोली बहुत सुंदर लगती है. बनाने वालों को इसमें बहुत अधिक मेहनत नहीं करनी होगी.
. इस दिवाली अपने पूजा स्थान पर ऐसे डिजाइन की रंगोली आसानी से बना सकती हैं. डिजाइन में कुछ नयापन भी आप जोड़ सकती हैं
आप मेन डोर पर बनाने के लिए इस रंगोली डिजाइन को चुन सकती हैं. ये काफी खूबसूरत लगेगी.
स्वास्तिक डिजाइन वाली ये रंगोली पूजा घर के लिए एकदम बेस्ट हैं. भक्ति की मानसिक शक्ति देता स्वास्तिक शुभ का संकेत देता है .
रंगोली बनाने का शौक है तो आप अपने घर के आंगन, मेन गेट, एंट्रेंस एरिया, तुलसी स्थान, पूजा स्थल पर ऐसे और भी कई आकर्षक रंगोली बना सकती हैं
Also Read: Diwali Simple Rangoli Design: बनाएं सिम्पल और सुंदर रंगोली, माता लक्ष्मी का करिए स्वागत