15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Foods To Avoid In Lunch Box: टिफिन में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, ठंडी होने पर बन सकती हैं जहर

Do Not Take This Things In Tiffin: टिफिन में इन 5 चीजों को न रखें, क्योंकि ठंडी होने पर ये सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं. जानें सही विकल्प.

Foods To Avoid In Lunch Box: हममें से ज्यादातर लोग अपने दिनभर के भोजन के लिए टिफिन का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ठंडी होने के बाद सेहत के लिए हानिकारक हो सकती हैं? इन चीजों को गर्म करके खाने का ही सुझाव दिया जाता है. ठंडी होने पर ये भोजन जहर के समान प्रभाव डाल सकते हैं और आपकी सेहत पर गंभीर प्रभाव डाल सकते हैं. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन सी चीजें टिफिन में नहीं रखनी चाहिए.

1. चावल (Rice)

Rice In Diabetes :
Foods to avoid in lunch box: टिफिन में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, ठंडी होने पर बन सकती हैं जहर

ठंडे चावल में बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं, खासकर अगर उन्हें सही तापमान पर न रखा जाए. बैसिलस सेरियस नामक बैक्टीरिया चावल को दूषित कर सकता है, जिससे फूड पॉइजनिंग हो सकती है. चावल को हमेशा ताजा बनाकर खाएं और ठंडे चावल से बचें.

2. अंडे का व्यंजन (Egg)

Egg White
Foods to avoid in lunch box: टिफिन में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, ठंडी होने पर बन सकती हैं जहर

टिफिन में अंडा पकाकर ले जाने से बचें, खासकर उबला हुआ अंडा. ठंडा होने पर अंडे में सल्मोनेला बैक्टीरिया पनप सकता है, जो पेट की समस्याओं का कारण बन सकता है. यदि अंडे का सेवन करना हो, तो इसे गर्म और ताजा ही खाएं.

Also Read:Prevent Vegetables from Rotting: बारिश में सब्जियों के गलने से है परेशान तो अपनायें ये टिप्स

3. हरी पत्तेदार सब्जियां (Green Vegetable)

Spinach
Foods to avoid in lunch box: टिफिन में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, ठंडी होने पर बन सकती हैं जहर

पालक, मेथी, या सरसों जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां जब ठंडी होती हैं, तो इनमें नाइट्रेट्स नाइट्राइट्स में बदलने लगते हैं. ये नाइट्राइट्स आपके शरीर में कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ा सकते हैं. इन्हें टिफिन में रखने से बचें और ताजा बनाकर ही खाएं.

Also Read:Kitchen Tips for Vegetable: कहीं आप भी तो नहीं रखती इन सब्जियों को फ्रिज के अंदर?

4. आलू के व्यंजन (Potato)

Potato Benefits
Foods to avoid in lunch box: टिफिन में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, ठंडी होने पर बन सकती हैं जहर

आलू से बनी चीजें, जैसे आलू पराठा या आलू की सब्जी, ठंडी होने पर स्टार्च को तोड़ती हैं और इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. यह पेट की समस्याओं का कारण बन सकता है. आलू के व्यंजन को ताजा और गर्म ही खाएं.

Also Read:Beetroot And Sprout Mix Salad: त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखेगा ये सलाद

5. सी फूड (मछली, झींगा)

Hilsa Fish
Foods to avoid in lunch box: टिफिन में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, ठंडी होने पर बन सकती हैं जहर

मछली या अन्य सी फूड को ठंडा खाने से फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है. इसमें मौजूद बैक्टीरिया ठंडी होने पर अधिक सक्रिय हो जाते हैं और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं. सी फूड को तुरंत पकाकर खाना सबसे बेहतर होता है.

Also Read:Famous Tribal Foods of Jharkhand: Jharkhand आ रहे हैं तो जरूर ट्राई करें यहां के पारंपरिक व्यंजन

स्वास्थ्य का ध्यान रखें:
हमारे खानपान का सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि टिफिन में हमेशा ऐसी चीजें रखें, जो ठंडी होने पर भी सुरक्षित रहें. सादा दाल-रोटी, सूखी सब्जियां और फ्रूट्स जैसी चीजें टिफिन के लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं.
टिफिन में खाने की चीजें चुनते समय ध्यान रखें कि जो आप पैक कर रहे हैं, वह ठंडा होने पर भी सुरक्षित रहे. ऊपर बताई गई चीजों को टिफिन में रखने से बचें और हमेशा ताजा और स्वस्थ भोजन को प्राथमिकता दें. सेहत का ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी है.

Also Read: Beetroot Chilla Recipe: नाश्ते में बनाएं पौष्टिक और स्वादिष्ट डिश बीटरूट चीला

Also Read: Winter Vegetables To Stay Healthy: सर्दी में अगर आप भी रहना चाहते हैं बीमारियों से दूर तो जरूर खाएं ये 5 सब्जियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें