12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dry Fruits Benefits: मेमोरी पावर को करना है बूस्ट, तो अभी खाएं ये ड्राई फ्रूट्स

Dry Fruits Benefits: अगर काफी देर तक पढ़ाई करने के बावजूद आप को चीजें याद नहीं रहती तो ये हैं कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट्स जिनके सेवन से आप का मेमोरी पावर बूस्ट होगा

Dry Fruits Benefits: अगर आप बहुत जल्दी चीजों को भूल जाते हैं, या काफी देर तक पढ़ाई करने के बावजूद आप को चीजें याद नहीं रहती और इस वजह से आप को अपने जीवन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो ये हैं कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट्स जिनके सेवन से आप का मेमोरी पावर बूस्ट होगा और आप को कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी फायदे भी होंगे.

अखरोट

अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन भरपूर होते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है, इसके सेवन से हमें कई जादुई फायदे होते हैं.

Image44344443355676444555555455556
Dry fruits benefits: मेमोरी पावर को करना है बूस्ट, तो अभी खाएं ये ड्राई फ्रूट्स 7

काजू

काजू एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसमें अच्छी मात्रा में मैग्नेशियम मौजूद होता है, जो हमारे मस्तिष्क के फंक्शनिंग में बेहतर तरीके से मदद करता है, इसलिए रोजाना 4 से 5 काजू का सेवन अवश्य करें.

Also Read : Vastu Tips: बिजनेस में नहीं हो रहा मुनाफा तो अभी अपनाएं ये वास्तु टिप्स, होगी धन की बरसात

Image443444433556764445555554555
Dry fruits benefits: मेमोरी पावर को करना है बूस्ट, तो अभी खाएं ये ड्राई फ्रूट्स 8

खजूर

खजूर में ग्लूकोज, फ्रुक्टोज और सक्रोज जैसे नेचुरल शुगर मौजूद होते हैं जो हमारे दिमाग को एक क्विक एनर्जी प्रदान करने में फायदेमंद साबित होते हैं.

Image443444433556764445555554555565
Dry fruits benefits: मेमोरी पावर को करना है बूस्ट, तो अभी खाएं ये ड्राई फ्रूट्स 9

किशमिश

किशमिश एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो एंटीऑक्सीडेंट और आयरन से भरपूर होता है जो हमारे ऑक्सीजन के फ्लो को नियंत्रित करता है, इसलिए इसका सेवन हमारे ब्रेन के लिए काफी फायदेमंद होता है.

Also Read : अगर गलती से निगल लिया च्यूइंग गम, तो क्या होता है उसका?

Image4434444335567644455555545555
Dry fruits benefits: मेमोरी पावर को करना है बूस्ट, तो अभी खाएं ये ड्राई फ्रूट्स 10

एप्रीकॉट

एप्रीकॉट जिसे हिंदी में सुखी खुबानी भी कहा जाता है, ये एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसमें भारी मात्रा में विटामिन ए और सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, इसके सेवन से दिमाग में ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस कम होता है.

Image44344443355676444555555455
Dry fruits benefits: मेमोरी पावर को करना है बूस्ट, तो अभी खाएं ये ड्राई फ्रूट्स 11

आलमंड

आलमंड यानी बादाम को हमेशा से हमारी मेमोरी पावर बढ़ाने के लिए जाना जाता है. रोजाना रात को कुछ बादाम भिगोकर सुबह उन्हें खाना हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है.

Image4434444335567644455555545
Dry fruits benefits: मेमोरी पावर को करना है बूस्ट, तो अभी खाएं ये ड्राई फ्रूट्स 12

Also Read : Garlic for Weight Loss: अपनी डायट में करें लहसुन का इस्तेमाल, इस तरह वजन घटाने में करेगा मदद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें