19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झड़ते बालों ने सास-बहू को दिखायी बिजनेस की राह, हर्बल हेयर ऑयल से बनायी खास पहचान

बाल झड़ना हर किसी के लिए एक बड़ी समस्या होती है, लेकिन गुरुग्राम की रहने वाली सास-बहू की एक जोड़ी ने लॉकडाउन के समय हुई इस परेशानी का ऐसा हल निकाला कि वे एक सफल बिजनेस वुमन बन गयीं

सौम्या ज्योत्सना :

सास-बहू के बीच आपसी रिश्तों को लेकर अनबन की खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं. कभी बहू को सास से कोई शिकायत रहती है, तो कभी सास को बहू की बातें समझ नहीं आती. मगर गुरुग्राम की एक सास-बहू की जोड़ी की सोच ही कुछ अलग है. इस सास-बहू की जोड़ी के बीच आपसी तालमेल इतना गहरा है कि आज वे दोनों मिलकर एक हर्बल हेयर ऑयल बिजनेस चलाने के साथ-साथ दूसरी महिलाओं की मदद कर रही हैं.

बाल झड़ना हर किसी के लिए एक बड़ी समस्या होती है, लेकिन गुरुग्राम की रहने वाली सास-बहू की एक जोड़ी ने लॉकडाउन के समय हुई इस परेशानी का ऐसा हल निकाला कि वे एक सफल बिजनेस वुमन बन गयीं. दरअसल, निधि दुआ अपनी सास रजनी दुआ के साथ मिलकर ‘निधिज ग्रैंडमा सीक्रेट’नाम से एक हर्बल हेयर ऑयल बिजनेस चलाती हैं. वे घर से ही हर महीने करीब 200 से 300 ऑर्डर तैयार करती हैं. निधि अपने इस काम से आज एक या दो नहीं, बल्कि देशभर की 5000 महिलाओं की मदद कर रही हैं, जो कभी झड़ते बालों से परेशान थीं.

पेशे से इंजीनियर निधि साल 2019 तक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर सॉफ्यवेयर इंजीनियर काम कर रही थीं. मगर साल 2010 में शादी और तीन साल बाद बेटे के जन्म के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि निधि उस समय अपने बच्चे की परवरिश में अपना ज्यादा समय देना चाहती थीं. उस वक्त निधि ने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन वह घर से कोई बिजनेस शुरू करेंगी. चूंकि, उनके पास बिजनेस का कोई आइडिया बिल्कुल भी नहीं था. बावजूद इसके वह कुछ नया करना चाहती थीं, ताकि वह आर्थिक तौर पर स्वयं को मजबूत बना सकें.

मां और दादी के नुस्खे को पहले खुद पर आजमाया

लॉकडाउन के दौरान निधि और उनकी सास दोनों ही बाल झड़ने की समस्या से परेशान थीं. उन्होंने गौर किया कि उनकी सोसायटी में कई महिलाओं को भी यही समस्या है. साथ ही ज्यादातर महिलाएं इस समस्या से निजात पाने के लिए ऑनलाइन महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स भी आराम से खरीद रही हैं. तभी निधि को ख्याल आया कि क्यों न इस समस्या का कोई बेहतर उपाय निकाला जाये?

तब उनकी मां और दादी ने उन्हें बाल को झड़ने से रोकने का नुस्खा दिया, जिसे निधि ने स्वयं बनाया और पहली बार खुद पर ही इस्तेमाल किया. उन्हें यह तेल काफी कारगर लगा. इसके बाद उन्होंने अपनी जैसी दूसरी महिलाओं के लिए भी इस तेल को बनाने का फैसला किया. इस काम में उनकी सास ने भी उनका साथ दिया. निधि बताती हैं, “तेल में लगने वाली ज्यादातर सामग्री मेरे गार्डन में ही उगती हैं. इसलिए हमने अपने गार्डन में ही एक बड़ी कढ़ाई में इस हेयर ऑयल को बनाना शुरू किया.

”सोशल मीडिया से शुरू हुई खरीदारी

शुरुआत में उन्होंने एक सोशल मीडिया ग्रुप पर आसपास की महिलाओं को तेल बेचना शुरू किया. लोगों से मिले बेहतरीन फीडबैक ने उनकी हिम्मत और उत्साह को बढ़ाने का काम किया. इसके बाद निधि ने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर अपने तेल के बारे में लोगों को बताना शुरू किया. वह छोटी-छोटी रील्स बनाकर लोगों को बताती हैं कि वह किस तरह से इस तेल को तैयार करती हैं. धीरे-धीरे लोग उनके इन वीडियो को पसंद करने लगे और ऑर्डर मिलने लगे.

निधि बताती हैं, “एक बार हमारी एक रील वायरल हो गयी, जिसके बाद हमें एक ही दिन में 100 से अधिक ऑर्डर्स मिल गये.” ऑर्डर्स मिलने का सिलसिला आज तक जारी है. उन्होंने ‘निधिज ग्रैंडमा सीक्रेट’के नाम से अपना वेबसाइट भी बनाया है, जहां वे अपने प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी साझा करती हैं. जैसे- नीम की कंघी, शैम्पू, हेयर स्क्रब और कॉम्बो पैक की खरीदारी की जा सकती है. इसी नाम से उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है, जहां 18,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें