18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farewell Saree Ideas: फेयरवेल में सबकी नजर आप पर ही टिकेंगी, जब आप पहनेंगी ये साड़ियां

Farewell Saree Ideas: अगर आप भी अपने फेयरवेल में सबसे खूबसूरत और प्यारी दिखना चाहती हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ ऐसे साड़ी ऑप्शन जिसे पहनने के बाद सबकी नजर आप पर ही टिकेंगी.

Farewell Saree Ideas: स्कूल और कॉलेज में फेयरवेल का दिन सबके लिए यादगार होता है. इसलिए इस दिन को सभी स्टूडेंट्स बहुत ही अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहते हैं. लड़कियां इस दिन साड़ी में अच्छे से तैयार होकर स्कूल/कॉलेज जाती हैं. इसके लिए कई महीनों से वे तैयारियां भी करती हैं. अगर आप भी अपने फेयरवेल में सबसे खूबसूरत और गुड लुकिंग दिखना चाहती हैं तो हम आपके लिए लेकर कुछ ऐसी साड़ियां का कलेक्शन लेकर आए हैं, जिसे पहनने के बाद सबकी नजर आप पर ही टिक जाएंगी.

पेस्टल कलर की साड़ियां

फेयरवेल में पेस्टल कलर की साड़ी पहनना एक ट्रेंडी ऑप्शन है. इसमें आप बहुत ही प्यारी नजर आएंगी और आपका लुक भी फ्रेश लगेगा. इसके साथ आप ब्लाउज की जगह वाइट टैंक टॉप वियर कर सकती हैं. साथ ही आप मिनिमल ज्वेलरी को भी पेअर करें.

रेडी टू वियर साड़ी

अगर आपको फेयरवेल में साड़ी पहनने और संभालने में दिक्कत होती है तो आपके लिए रेडी टू वियर साड़ी परफेक्ट होगा. इसे आप अलग अलग डिजाइन और कलर में पहन सकती हैं. इस साड़ी में आपको एलिगेंट लुक मिलेगा और आप कम्फर्टेबल भी फील करेंगी.

रफल साड़ी

इंडोवेस्टर्न लुक के लिए आप रफल साड़ी ट्राई कर सकती हैं. फेयरवेल लुक के लिए यह ऑप्शन सबसे बेस्ट रहेगा. इसमें आप मॉडर्न नजर आएंगी और सबसे खूबसूरत लगेंगी. रफल साड़ी के साथ पर्ल्स इयररिंग बेहद खूबसूरत लगेगा.

सैटिन साड़ी

अगर आप कुछ हल्का वियर करना चाहती हैं तो आपको सैटिन साड़ी जरूर ट्राई करना चाहिए. सिंपल होने के बावजूद यह आपको एलिगेंट और क्लासी लुक देगा. सैटिन साड़ी के साथ आप बैकलेस ब्लाउज भी वियर कर सकती हैं.

सिकवेन्स साड़ी

फेयरवेल में चमकने के लिए के लिए आप सिकवेन्स साड़ी को वियर कर सकती हैं. इसमें छोटे छोटे सिकवेन्स होते हैं जो आपको एक परफेक्ट पार्टी लुक देगा. फेयरवेल में इसे पहनने के बाद सबसे खूबसूरत आप ही दिखेंगी और सबकी नजर आप पर ठहर जाएगी. इस साड़ी के साथ वेस्टर्न इयररिंग बेस्ट रहेगा.

इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी

ALSO READ: Straight Hair: घर बैठे नेचुरल तरीके से बालों को करें स्ट्रेट, साइड इफेक्ट की कोई चिंता नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें