11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fashion Tips: ऑफिस, पार्टी और कैज़ुअल डे के लिए व्हाइट शर्ट को स्टाइल करने के स्मार्ट तरीके

Fashion Tips: व्हाइट शर्ट को ऑफिस, पार्टी और कैज़ुअल डे के लिए स्टाइल करने के बेहतरीन और स्मार्ट तरीके जानें. हम आपको विभिन्न अवसरों पर व्हाइट शर्ट को स्टाइल करने के टिप्स देंगे

Fashion Tips: व्हाइट शर्ट को अक्सर बेसिक पीस माना जाता है, लेकिन इसकी खासियत यह है कि इसे कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है. व्हाइट शर्ट वो क्लासिक आउटफिट है जो हर मौके पर सूट करता है, चाहे आप ऑफिस जा रहे हों, किसी पार्टी में हों या फिर एक कैजुअल डे एंजॉय कर रहे हों. चलिए जानते हैं कि आप अपनी व्हाइट शर्ट को कैसे तीन अलग-अलग अवसरों के लिए स्टाइल कर सकते है.

ऑफिस के लिए व्हाइट शर्ट स्टाइलिंग

Untitled Design 2024 09 14T182756.933
Fashion tips: ऑफिस, पार्टी और कैज़ुअल डे के लिए व्हाइट शर्ट को स्टाइल करने के स्मार्ट तरीके 2

ऑफिस एक ऐसा स्थान है जहां आपको प्रोफेशनल दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी महसूस करना होता है. व्हाइट शर्ट के साथ आपको दोनों चीजे आसानी से मिल सकती हैं.

Also Read: Fashionable Bags: बैग चुनने में हो रही है दिक्कत? जानिए कैसे करें सही आकार और स्टाइल का चुनाव

Also Read: Fashion: कलाई पर घड़ी के अलावा कौन से एक्सेसरीज करेंगे आपके लुक को परफेक्ट

क्लासिक पैंट्स के साथ पेयर करें

व्हाइट शर्ट को आप डार्क कलर की स्लिम-फिट पैंट्स के साथ पहन सकते हैं. यह सबसे आसान और प्रोफेशनल लुक है. अगर आप थोड़ा एक्स्ट्रा एड करना चाहते हैं तो ब्लेजर का इस्तेमाल करें. ब्लैक या नेवी ब्लू ब्लेज़र इस लुक में चार चांद लगा देगा.

स्ट्रेट स्कर्ट के साथ पेयर करें

अगर आपको पैंट्स के बजाय स्कर्ट पहनना पसंद है, तो व्हाइट शर्ट के साथ स्ट्रेट या पेंसिल स्कर्ट बहुत अच्छा लगेगा. बेल्ट का इस्तेमाल करके आप अपने आउटफिट को और भी बेहतर बना सकते हैं.

मिनिमल एक्सेसरीज

ऑफिस लुक के लिए ज्यादा ज्वेलरी का इस्तेमाल न करें. सिंपल स्टड इयररिंग्स और एक पतली चेन या वॉच इस लुक को परफेक्ट बनाएगी.

पार्टी के लिए व्हाइट शर्ट स्टाइलिंग

जब बात पार्टी की हो, तो वही व्हाइट शर्ट आपको एक ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक दे सकती है. इसे पहनकर आप पार्टी में आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं.

शर्ट को नॉट करें

पार्टी लुक के लिए आप अपनी व्हाइट शर्ट को क्रॉप लुक देने के लिए नॉट कर सकते हैं. इसे शॉर्ट स्कर्ट या हाई-वेस्ट जींस के साथ पेयर करें. यह कूल और ट्रेंडी लुक देगा.

शाइनिंग बॉटम्स का चुनाव करें

व्हाइट शर्ट को शिमरी या सीक्विन स्कर्ट या पैंट्स के साथ पहनें. यह कॉन्ट्रास्ट पार्टी लुक को खास बना देगा. शर्ट को हल्का टक करें और स्कार्फ या बेल्ट का इस्तेमाल करके एक्स्ट्रा स्टाइल एड करें.

हेवी ज्वेलरी

पार्टी लुक में आपको थोड़ा ग्लैमर एड करने के लिए हेवी ज्वेलरी का इस्तेमाल करना चाहिए. नेकलेस या बड़े इयररिंग्स के साथ आपका लुक पार्टी-रेडी होगा.

कैजुअल डे के लिए व्हाइट शर्ट स्टाइलिंग

कैज़ुअल डे का मतलब है कंफर्ट के साथ थोड़ा स्टाइल एड करना. व्हाइट शर्ट कैजुअल मौकों पर भी बहुत अच्छी लगती है.

जींस के साथ क्लासिक लुक

व्हाइट शर्ट को ब्लू या ब्लैक जींस के साथ पहनना सबसे कॉमन लेकिन इफेक्टिव स्टाइल है. शर्ट को हल्का सा टक करें और व्हाइट स्नीकर्स या स्लिप-ऑन शूज पहनें. ये कैजुअल लेकिन स्मार्ट लुक देगा.

शर्ट को ओपन पहनें

कैजुअल डे पर आप व्हाइट शर्ट को एक लेयरिंग पीस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. अपनी शर्ट को ओपन छोड़कर अंदर स्लीवलेस टॉप या टी-शर्ट पहनें. इसे डेनिम शॉर्ट्स या जींस के साथ पेयर करें. एक कैप और सनीज से लुक को और भी स्टाइलिश बना सकते हैं.

फ्लैट्स या स्लाइडर्स

कैज़ुअल लुक में फुटवियर का भी बड़ा रोल होता है. स्नीकर्स के अलावा फ्लैट्स या स्लाइडर्स भी इस लुक को बहुत अच्छे से कंप्लीट करेंगे.

स्लीव्स को रोल करें

चाहे आप ऑफिस, पार्टी, या कैजुअल डे के लिए तैयार हो रहे हों, स्लीव्स को रोल करना व्हाइट शर्ट के लुक को थोड़ा अलग और स्टाइलिश दिखाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें