22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fashionable Bags: बैग चुनने में हो रही है दिक्कत? जानिए कैसे करें सही आकार और स्टाइल का चुनाव

Fashionable Bags: जानें सही बैग का चयन कैसे करें जो आपकी जरूरत, पर्सनालिटी और ट्रेंड के अनुसार हो. इस आर्टिकल में दिए गए आसान टिप्स से आप सही आकार और स्टाइल के बैग का चुनाव कर सकते हैं, जो आपके पूरे लुक को परफेक्ट बनाएगा

Fashionable bags: आजकल बैग न सिर्फ एक जरूरत बन गए हैं, बल्कि ये फैशन स्टेटमेंट का भी अहम हिस्सा हैं. चाहे आप कॉलेज जा रहे हों, ऑफिस या फिर किसी खास पार्टी में, बैग का सही चुनाव आपके पूरे लुक को निखार सकता है. लेकिन कई बार सही बैग का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कौन सा साइज लेना चाहिए? कौन सा स्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगा? ये सवाल अक्सर हमें उलझन में डाल देते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे आसान टिप्स देंगे, जो आपको सही आकार और स्टाइल का बैग चुनने में मदद करेंगे.

आपकी जरूरत सबसे पहले

Untitled Design 2024 09 12T000031.351
Fashionable bags: बैग चुनने में हो रही है दिक्कत? जानिए कैसे करें सही आकार और स्टाइल का चुनाव 5

बैग का चुनाव करते समय सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि आपको बैग किस उद्देश्य के लिए चाहिए. अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो आपको ऐसे बैग की जरूरत होगी जिसमें किताबें, लैपटॉप, और बाकी सामान आसानी से आ सके. वहीं अगर आप ऑफिस जाते हैं, तो आपको ऐसा बैग चाहिए जो प्रोफेशनल लगे और उसमें आपकी ज़रूरत की चीज़ें जैसे लैपटॉप, डॉक्यूमेंट्स वगैरह आ जाएं. अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में जा रहे हैं, तो छोटा और स्टाइलिश क्लच या स्लिंग बैग आपके लिए सही रहेगा. इस तरह से आपकी जरूरत के हिसाब से बैग का चुनाव करना आसान हो जाता है.

Also Read: Fashion: कलाई पर घड़ी के अलावा कौन से एक्सेसरीज करेंगे आपके लुक को परफेक्ट

Also Read: Fashion Guide: सलवार सूट में दिखें लाजवाब, आज के अनुसार फैशन के स्टाइलिश टिप्स

सही आकार चुनें

Untitled Design 2024 09 11T235132.606
Fashionable bags: बैग चुनने में हो रही है दिक्कत? जानिए कैसे करें सही आकार और स्टाइल का चुनाव 6

साइज का चुनाव करते समय सबसे बड़ी गलती हम यह करते हैं कि बिना सोचे-समझे बड़े या छोटे बैग ले लेते हैं. लेकिन बैग का साइज आपकी जरूरत के अनुसार होना चाहिए. अगर आप बहुत ज्यादा सामान लेकर चलते हैं, तो मीडियम से बड़ा बैग बेहतर रहेगा. वहीं अगर आप सिर्फ कुछ जरूरी चीजें जैसे फोन, वॉलेट और चाबियां लेकर चलते हैं, तो छोटा बैग आपके लिए परफेक्ट रहेगा. ध्यान रखें कि बैग का साइज आपकी बॉडी शेप के अनुसार भी होना चाहिए. अगर आप छोटे कद के हैं, तो बहुत बड़ा बैग आपके लुक को अनबैलेंस कर सकता है. वहीं अगर आपकी हाइट अच्छी है, तो थोड़ा बड़ा बैग भी आप पर अच्छा लगेगा.

स्टाइल भी है जरूरी

Untitled Design 2024 09 11T235642.521
Fashionable bags: बैग चुनने में हो रही है दिक्कत? जानिए कैसे करें सही आकार और स्टाइल का चुनाव 7

स्टाइल का चुनाव करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका बैग आपके आउटफिट के साथ मैच करता हो. अगर आप कैजुअल आउटफिट पहन रहे हैं, तो बैकपैक या स्लिंग बैग अच्छा ऑप्शन हो सकता है. वहीं अगर आप फॉर्मल कपड़े पहन रहे हैं, तो लैपटॉप बैग या टोट बैग ज्यादा सूट करेगा. महिलाओं के लिए क्लच या स्लिंग बैग खास मौकों पर एक अच्छा विकल्प है, जो उनके पूरे लुक को एलिगेंट बना देता है. वहीं पुरूषों के लिए प्रोफेशनल लुक के लिए लैदर बैग सबसे सही रहेगा.

कलर का चुनाव भी समझदारी से करें

Untitled Design 2024 09 11T235505.288
Fashionable bags: बैग चुनने में हो रही है दिक्कत? जानिए कैसे करें सही आकार और स्टाइल का चुनाव 8

बैग का रंग भी बहुत मायने रखता है. अगर आप ऐसा बैग चाहते हैं जो हर मौके पर चले, तो न्यूट्रल कलर्स जैसे ब्लैक, ब्राउन, या बेज कलर का चुनाव करें. ये रंग हर तरह के आउटफिट के साथ मैच कर जाते हैं और आपको बार-बार बैग बदलने की जरूरत नहीं होती. वहीं अगर आप थोड़े एक्सपेरिमेंटल हैं, तो ब्राइट और पॉप कलर्स का चुनाव भी कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि ब्राइट कलर्स हर मौके पर सूट नहीं करते, इसलिए इन्हें खास मौकों के लिए ही रखें.

क्वालिटी पर न करें समझौता

कई बार हम केवल डिजाइन और साइज देखकर बैग खरीद लेते हैं, लेकिन उसकी क्वालिटी पर ध्यान नहीं देते. एक अच्छा बैग आपकी पर्सनालिटी को निखार सकता है, लेकिन अगर उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होगी, तो वह जल्दी खराब हो जाएगा। हमेशा ऐसे बैग का चुनाव करें जो टिकाऊ हो और अच्छी क्वालिटी के मटीरियल से बना हो. खासकर अगर आप लैदर बैग खरीद रहे हैं, तो उसकी क्वालिटी और फिनिश पर जरूर ध्यान दें.

ट्रेंड के साथ अपडेट रहें

फैशन हमेशा बदलता रहता है, और बैग भी इससे अछूते नहीं हैं. हर सीजन में नए ट्रेंड्स आते रहते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि आप हर ट्रेंड को फॉलो करें. जो स्टाइल आपके ऊपर अच्छा लगे और आपकी जरूरतों को पूरा करे, वही ट्रेंड आपके लिए सही है. उदाहरण के लिए, आजकल स्लिंग बैग्स और मिनी बैग्स काफी ट्रेंड में हैं. ये न सिर्फ स्टाइलिश लगते हैं, बल्कि काफी कम्फर्टेबल भी होते हैं. अगर आप ट्रेंड के साथ चलना चाहते हैं, तो इस तरह के बैग्स का चुनाव कर सकते हैं.

आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से बैग चुनें

हर इंसान की अपनी एक अलग पर्सनालिटी होती है, और बैग का चुनाव भी इसी के आधार पर होना चाहिए. अगर आप सिंपल और क्लासी लुक पसंद करते हैं, तो सॉलिड कलर के मिनिमल डिज़ाइन वाले बैग्स चुनें. वहीं अगर आपको बोल्ड और यूनिक लुक पसंद है, तो प्रिंटेड या डिजाइनर बैग्स आपके लिए बेस्ट होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें