11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Firecrackers on Diwali: पटाखों से हाथ जल जाए तो क्या करें? नहीं होंगे छाले और दाग, बस करें ये काम

firecrackers on Diwali: दिवाली के दौरान पटाखों के धुएं से अस्थमा और सांस लेने की समस्या बढ़ने, मिठाई से ब्लड शुगर बढ़ने और पटाखे जलाते समय लापरवाही के कारण हर साल बड़ी संख्या में हाथ जलने या आंख में चोट लगने के मामले देखे गए हैं.

firecrackers on Diwali: रोशनी और उत्साह का त्योहार दिवाली पूरे देश में मनाया जा रहा है. मिठाई और पकवान, पटाखे और आतिशबाजी के बिना यह त्योहार अधूरा लगता है, लेकिन उत्साह और खुशी के बीच अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर लापरवाह न हों. दिवाली के दौरान पटाखों के धुएं से अस्थमा और सांस लेने की समस्या बढ़ने, मिठाई से ब्लड शुगर बढ़ने और पटाखे जलाते समय लापरवाही के कारण हर साल बड़ी संख्या में हाथ जलने या आंख में चोट लगने के मामले देखे गए हैं.

पटाखे फोड़ते वक्त सावधानी बरतनी बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि कई बार लापरवाही के वजह से गंभीर समस्या पैदा कर सकती है. अगर आप भी दिवाली के जश्न के दौरान ऐसी समस्याओं का शिकार होते हैं, कोई अनहोनी होती है तो फौरन ही डॉक्टर से सलाह लें.

पटाखों से आंख में चोट लगना गंभीर हो सकता है, इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. त्वचा या हाथ पर मामूली चोट या जलन होने पर कुछ घरेलू उपाय फायदेमंद हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-

also read: Diwali 2024 Par Jalaye Itne Diya: दिवाली पर कितने दीपक जलाना होता है शुभ?…

क्या कहते हैं डॉक्टर?

दिवाली के दौरान हर साल पटाखों से हाथ जलने के मामले सामने आते हैं. अगर आपके साथ या आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के साथ ऐसी घटना हो जाए तो तुरंत क्या करना चाहिए, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

डॉक्टर का कहना है कि पटाखों से नुकसान हो सकता है, यह जानते हुए भी लोग हर साल लापरवाही बरतते हैं. दिवाली के बाद हर साल ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. अगर चोट या जलन ज्यादा गंभीर है या आंख और चेहरे पर भी है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. मामूली चोट या जलन होने पर भी कुछ उपाय फायदेमंद हो सकते हैं, हालांकि इसके बाद भी एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

जले हुए हिस्से पर ठंडी सिकाई करें

अगर पटाखों से हाथ या त्वचा जल जाए तो जले हुए हिस्से को 10-15 मिनट तक ठंडे पानी में रखें. इससे जलन कम होती है और सूजन भी नहीं बढ़ती. जले हुए हिस्से को साफ और सूखे कपड़े से ढकें ताकि धूल और गंदगी वहां न जाए. इससे संक्रमण का खतरा कम होता है. कई बार जलने की वजह से छाले भी पड़ जाते हैं, जिससे आपको तेज दर्द हो सकता है. छालों को फोड़ने से बचें क्योंकि इससे संक्रमण हो सकता है.

also read: Narak Chaturdashi 2024: नरक जाना नहीं चाहते, तो जरूर करें ये…

त्वचा को रूखा होने से बचाएं

आप जले हुए हिस्से पर मॉइस्चराइजिंग लोशन लगा सकते हैं, इससे त्वचा रूखी होने से बच जाती है. डॉक्टर से पूछे बिना कोई क्रीम या लोशन न लगाएं. साथ ही, दर्द निवारक दवाओं का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें. डॉक्टर आपको एंटीसेप्टिक क्रीम देते हैं, जिसे जले हुए हिस्से पर लगाने से दर्द और संक्रमण का खतरा कम होता है.

आप एलोवेरा से लाभ उठा सकते हैं

एलोवेरा त्वचा की जलन या अन्य समस्याओं को कम करने में लाभकारी पाया गया है. इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण संक्रमण के आसपास के हिस्सों में बैक्टीरिया के विकास को रोकने और संक्रमण के जोखिम को कम करने में लाभकारी हैं। पौधे से सीधे निकाले गए शुद्ध एलोवेरा जेल का इस्तेमाल अधिक लाभकारी माना जाता है.

also read: Diwali 2024 Par Jalaye Itne Diya: दिवाली पर कितने दीपक जलाना…

इसके अलावा नारियल का तेल लगाने से भी आपको त्वचा संबंधी समस्याओं में मदद मिल सकती है. नारियल के तेल में विटामिन ई होता है जो त्वचा पर जलने के निशान को कम करने में बहुत फायदेमंद होता है.

क्या है सलाह?

डॉक्टरों का कहना है, पटाखों से हाथ जलने और आंखों को नुकसान पहुंचने का खतराइसलिए पटाखे जलाते समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है। कई लोगों में पटाखों से आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी देखा गया है, इसलिए बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। घरेलू उपचार केवल मामूली चोट या जलने के लिए ही हैं। अगर जलन गंभीर है या घाव है, तो बिना देर किए नजदीकी अस्पताल जाएं.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें