13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personality Test : मीठा, नमकीन या फिर खट्टा है पसंद ? किसी के भी Taste से जानें उसका व्यक्तित्व

Personality Test : जब आप किसी के साथ खाना खाते हैं तो नोटिस करते होंगे कि किसी को मीठा खूब पसंद होता है तो किसी को तीखा,किसी को एक मिर्ची भी मिल जाए तो खाना खा नहीं पातें. यानी कि हर किसी का अपना टेस्ट होता है. यही टेस्ट आपकी पर्सनालिटी बताता है.

मीठा पसंद करने वाले लोगों का व्यक्तित्व 
Undefined
Personality test : मीठा, नमकीन या फिर खट्टा है पसंद? किसी के भी taste से जानें उसका व्यक्तित्व 7

Food Taste Personality Test : कई लोगों को खाने में मीठा बहुत ही पसंद होता है. कई बच्चे रसोई में चुपके से चीनी भी चुराकर खाते हैं ये आदत कई लोगों की बड़े होने तक रहती है उसे मीठे की जब तलब होती है तो फिर मीठे में जो भी मिले वो नहीं छोड़ते. ऐसे स्वाद वाले लोगों के व्यक्तित्व के गुण बताते हैं कि इनका स्वभाव बहुत ही मिलनसार और दूसरों के प्रति सहानुभूति रखने वाला होता है. ऐसे लोग दूसरों से बहुत ही जल्दी घुलमिल जाते हैं जैसे कि चाशनी में चीनी. मीठ पसंद करने वाले लोगों को घूमना भी काफी पसंद होता है. धार्मिक कार्यक्रम हो या दूसरों की निस्वार्थ मदद ये इन कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं

खट्टा पसंद करने वाले लोगों की पर्सनालिटी
Undefined
Personality test : मीठा, नमकीन या फिर खट्टा है पसंद? किसी के भी taste से जानें उसका व्यक्तित्व 8

कई लोगों का खाने में खट्टापन काफी पसंद होता है. चाहे टमाटर का खट्टापन हो या फिर इमली . उन्हें दाल से अधिक सांभर पसंद आती हैं धनिया की चटनी से ज्यादा टमाटर वाली चटनी. ऐसे टेस्ट वाले लोगों का व्यक्तित्व बताता है कि ये बहुत जल्दी किसी से खुश नहीं होते. कभी – कभी इतने कठोर और आलोचनात्मक हो जाते हैं जो दूसरों को असहज करता है.. जल्दी चिंतित भी हो जाते हैं और जरूरत से अधिक सोचने वाले होते हैं. कई मामलों में इनकी पर्सनालिटी जोखिम लेने और असामाजिक व्यवहार से भी जोड़ा है.

नमकीन पसंद करने वाले लोगों का व्यक्तित्व
Undefined
Personality test : मीठा, नमकीन या फिर खट्टा है पसंद? किसी के भी taste से जानें उसका व्यक्तित्व 9
Also Read: Personality Traits : बैठने का अंदाज बताता है पर्सनालिटी का राज, चेक करें क्या है आपकी सिटिंग स्टाइल

कुछ लोगों के सामने मीठा और नमकीन रखें तो वे नमकीन उठाना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों का व्यक्तित्व बताता है कि बेफ्रिक स्वभाव वाले होते हैं. लेकिन कुछ छोटी बातें जैसे काम से जुड़ी हो या फिर सामाजिक जल्दी ही निराशा से भर देती हैं. नमकीन पसंद करने वाले लोगों को खाना काफी पसंद आता है. और खाने के बहाने तलाशने में माहिर होते हैं. ये जल्दी किसी की आलोचना नहीं करते और कोशिश करते हैं कि ऐसा माहौल बनाएं जहां किसी को किसी की बात बुरी ना लगे.

कड़वा स्वाद पसंद करने वाले लोगों की पर्सनालिटी
Undefined
Personality test : मीठा, नमकीन या फिर खट्टा है पसंद? किसी के भी taste से जानें उसका व्यक्तित्व 10

कड़वी काली कॉफी हो या फिर करेले , ये बहुत सच बात है कि बहुत कम लोगों को ही कड़वापन पसंद आता है. कुछ लोगों को करेले का कड़वापन अच्छा लगता है या फिर कच्ची ब्रोकली पसंद होती है. कुछ ऐसे लोग हैं जो ब्लैक कॉफी की स्ट्रांग खुराक के बिना अपने दिन की शुरुआत नहीं कर सकते. संभावना यह भी है कि आप कभी- कभी असामाजिक व्यवहार भी प्रदर्शित करते हैं. लेकिन इनकी खूबियों की बात करें तो खाने में कड़वा पसंद करने वाले लोग अपनी राय व्यक्त के समय अपनी बात से इधर-उधर नहीं भटकते .

खाने में मसालेदार भोजन पसंद करने वाले लोगों की पर्सनालिटी
Undefined
Personality test : मीठा, नमकीन या फिर खट्टा है पसंद? किसी के भी taste से जानें उसका व्यक्तित्व 11

कई लोगों को खाने में मसालेदार टेस्ट बहुत पसंद होता है. उन्हें फीका खाना पसंद नहीं आता. ऐसे टेस्ट वाले लोगों का व्यक्तित्व बताता है कि उन्हें रोमांच और जोखिम पसंद आता है.

खाने में उमामी टेस्ट पसंद करने लोगों का व्यक्तित्व
Undefined
Personality test : मीठा, नमकीन या फिर खट्टा है पसंद? किसी के भी taste से जानें उसका व्यक्तित्व 12

उमामी स्वाद पांचवां स्वाद है जिसे हाल ही में खोजा गया है. मांस और मछली, टमाटर, मशरूम, खमीर निकालने और सोया सॉस जैसे अन्य स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों का आनंद लेने के लिए किसी की प्रवृत्ति को दिखाता है. उमामी को पसंद करने वाले लोगों के बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग बहुत ही संवेदनशील होते हैं.

Also Read: इस तरह की पर्सनालिटी वाली लड़कियों से रहें दूर वरना सहना पड़ सकता है ब्रेकअप का दर्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें