30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhindi Masala Recipe: बरसात में ऐसे बनाएं मसालेदार भिंडी, लोग चाटते रह जाएंगे अपनी उंगलियां

Food Recipes : बरसात के मौसम में कई बार हम यह सोचते हैं क्या कुछ बनाए जो चटपटा भी हो लेकिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ना हो ! ऐसे में आसानी से बनने वाली रेसिपी है सरसों वाली मसाला भिंडी, जो बच्चे से लेकर बड़े सभी को पसंद आएगी . पराठा हो या चावल यह किसी के साथ भी खायी जा सकती है.

Undefined
Bhindi masala recipe: बरसात में ऐसे बनाएं मसालेदार भिंडी, लोग चाटते रह जाएंगे अपनी उंगलियां 9

Food Recipes : हर महिला चाहे वो कामकाजी हो या घरेलू एक टेंशन जरूर होती है आज नाश्ते या खाने में कौन सी चीज बनाए जो घर में सभी को पसंद आए. खासकर बच्चों को पसंद भी आए और उनकी सेहत के लिए फायदेमंद भी हो. तो सरसों वाली मसाला भिंडी एक ऐसी रेसिपी है जो आसानी से बन जाती है जिसमें ज्यादा वक्त नहीं लगता. आधे घंटे के अंदर यह पूरी सब्जी बनकर तैयार हो जाती है. इसे आप सूखा और रसदार दोनों अपनी स्वादनुसार बना सकती हैं.

Undefined
Bhindi masala recipe: बरसात में ऐसे बनाएं मसालेदार भिंडी, लोग चाटते रह जाएंगे अपनी उंगलियां 10

बहुत ही आसान है सरसों वाली मसाला भिंडी

सबसे पहले ताजी भिंडी को अच्छे से धोकर साफ कर लें. एक भिंडी को तीन से चार टुकड़ों में काट लें. दो लहसुन का फूल और उसका दो गुणा सरसों दाना और 3 लाल मिर्च को पीस कर बढ़िया पेस्ट बना लें.

Undefined
Bhindi masala recipe: बरसात में ऐसे बनाएं मसालेदार भिंडी, लोग चाटते रह जाएंगे अपनी उंगलियां 11
Undefined
Bhindi masala recipe: बरसात में ऐसे बनाएं मसालेदार भिंडी, लोग चाटते रह जाएंगे अपनी उंगलियां 12

एक कड़ाही में 3 से 4 चम्मच सरसों तेल डालकर उसमें कटी हुई भिंडी को फ्राई कर ले.

एक बात ध्यान रखने के लिए जरूरी है कि भिंडी में शुरू में नमक नहीं डाले इससे यह पानी छोड़ती है और गलने के साथ टूट जाएगी.

फ्राई की हुई भिंडी को अलग कर लें. उसके बाद बचे हुए तेल में मसाला फ्राई करने लायक सरसों का तेल डालें. गर्म होने पर पंचफोरन चटका लें. उसमें लहसुन और सरसों दाना का पीसा हुआ पेस्ट डाल कर अच्छे से तेल छोड़ने तक पका लें.

Undefined
Bhindi masala recipe: बरसात में ऐसे बनाएं मसालेदार भिंडी, लोग चाटते रह जाएंगे अपनी उंगलियां 13

आधी चम्मच हल्दी, आधा चम्मच धनिया पाउडर डाल कर मसाला से सुगंध आने तक अच्छे से भूने. अगर मसाला कड़ाही में चिपकने लगे तो आप बीच – बीच में हल्का पानी मिला सकते हैं.

जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब उसमें भुनी हुई भिंडी को डालकर थोड़ी देर हल्के तरीके से चला कर भूनें ताकि वो टूटे नहीं.

मसाला के साथ फ्राई होने के दौरान इसमें आप स्वाद अनुसार नमक डालें . धीमी आंच पर उसे थोड़ी देर पकने दें इसके बाद आपकी मजेदार मसालेदार स्वादिष्ट करारी भिंडी बनकर तैयार है.

Also Read: अनानास में है औषधीय गुणों का खजाना, स्वाद के साथ देता है सेहत के कई फायदे
Undefined
Bhindi masala recipe: बरसात में ऐसे बनाएं मसालेदार भिंडी, लोग चाटते रह जाएंगे अपनी उंगलियां 14

इसे आप पराठा या चावल के साथ भी खा सकते हैं और यह सबसे अच्छी बात यह है कि सुबह यह बच्चों के लिए स्कूल का लंच बनाने के लिए एक आसान विकल्प है.

Undefined
Bhindi masala recipe: बरसात में ऐसे बनाएं मसालेदार भिंडी, लोग चाटते रह जाएंगे अपनी उंगलियां 15

बच्चों को भिंडी बहुत पसंद आती है ऐसे में हमेशा भुजिया बनाने की बजाय कभी-कभी यह मसाला भिंडी भी उन्हें दे सकते हैं. जिसकी खुशबू ही स्वाद बढ़ा देती है. तो आज ही आजमाएं सरसों वाली मसालेदार भिंडी.

Undefined
Bhindi masala recipe: बरसात में ऐसे बनाएं मसालेदार भिंडी, लोग चाटते रह जाएंगे अपनी उंगलियां 16
Also Read: स्वादिष्ट मूंगफली खाने के हैं कई फायदें. जानिए दस हेल्थ बेनिफिट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें