25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Benefits of Rose Tea: गुलाब की चाय से करें दिन की शुरूआत वेट लॉस से लेकर स्ट्रेस से छुटकारा पाने में मिलेगी मदद

Benefits of Rose Tea: गुलाब का चाय न केवल आपके मूड को फ्रेश रखेगा बल्कि आपको कई बीमारियों से भी बचाएगा. इसमें मौजूद पोषक तत्व वेट लॉस से लेकर हार्ट हेल्थ तक के लिए फायदेमंद होते हैं. आइए जानते हैं गुलाब के चाय के फायदे और बनाने का तरीका.

Benefits of Rose Tea: गुलाब केवल देखने में ही सुंदर नहीं है, बल्कि इसके ढेरो फायदे भी हैं. गुलाब के पंखुड़ियों का इस्तेमाल तरह-तरह के पकवानों, मिठाइयों और शरबतों को बनाने के लिए किया जाता है. गुलाब स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. अगर आप चाय पिने के शौकीन हैं और अपने हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहतें हैं, तो गुलाब की चाय आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. गुलाब के चाय में एंटीऑक्सीडेंट, आयरन, विटामिन ए, विटामिन सी, और विटामिन ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. गुलाब का चाय आपको फ्रेश और स्ट्रेस फ्री रखने में मदद करता है. आइए जानते हैं रोज टी के गजब फायदे जो आपके हेल्थ के लिए लाभदायक हैं.

वेट लॉस करने में मददगार

अगर आप मोटापे से परेशान हैं और वेट लॉस करना चाहतें हैं, तो गुलाब का चाय पीना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. गुलाब के चाय में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है. गुलाब का चाय चर्बी को कम कर वजन घटाने में मदद करता है.

लाइफस्टाइल से जुड़े खबरों को यहां पढ़ें:

यह भी पढ़ें: Hibiscus Flower Benefits For Hair : गुड़हल के फूल से पाएं सिल्की और मुलायम बाल, जानें आसान तरीके

यह भी पढ़ें: Benefits of Bathua: आज ही अपने डाइट में शामिल करें बथुआ का साग, गायब हो जाएगा गठिया का दर्द और हड्डियों में भर जाएगी ताकत

स्किन के लिए है फायदेमंद

गुलाब की चाय एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन को इंफेक्शन से बचाने में मददगार होती है. इसमे मौजूद विटामिन सी और विटामिन ई त्वचा को भरपूर पोषण प्रदान करता है, जिससे त्वचा मुलायम और यंग दिखती है. यह त्वचा को रेडिकल्स से बचाता है और दाग-धब्बों को भी कम करता है. गुलाब के नियमित सेवन से स्किन हाइड्रेटेड रहता है.

यह भी पढ़ें: Dal Makhani Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल दाल मखनी, लोग पूछेंगे कहां से किया ऑर्डर

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में

गुलाब का चाय इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद करता है. गुलाब के चाय में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स की अधिक मात्रा होती है, जो प्राकृतिक रूप से इम्यूनिटी मजबूत करने में मदद कर सकती है इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को बाहरी संक्रमण से बचाता है और सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाता है.

यह भी पढ़ें: Curd in Morning: सुबह-सुबह दही खाने से मिलेगा इन बीमारियों से छुटकारा, आज से ही नाश्ते में शामिल करें

पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है

गुलाब के चाय का सेवन करने से हमारा पाचन तंत्र मजबूत बनता है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसके सेवन से गैस, अपच, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: Benefits of Papaya Seeds: पपीते का बीज फेंकने से पहले 10 बार सोचें, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

स्ट्रेस को कम करने में

अनियमित लाइफस्टाइल और भाग दौड़ के कारण ज्यादातर लोग स्ट्रेस की समस्या का सामना कर रहें होते हैं. ऐसे में गुलाब का चाय आपके स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्ट्रेस को कम करते हैं और मूड को फ्रेश कर बेहतर नींद लाने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Benefits of Eating Sprouted Chana: अंकुरित चना खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे, आज से ही शुरु करें खाना

हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाता है

गुलाब के चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करता है. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर हार्ट को स्वस्थ बनाता है और कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल में रखता है.

यह भी पढ़ें: Benefits of Alovera: हैरान हो जाएंगे एलोवेरा के ये 5 चमत्कारी फायदे जानकर

गुलाब चाय बनाने की विधि

  • 2 कप दूध में 1 से ½ कप पानी डालकर उबालें.
  • अब इसमें 2 चम्मच चायपत्ति और 3-4 चम्मच चीनी डालें.
  • जब उबाल आने लगे तो 7-8 गुलाब की पंखुड़ियों को डालकर उबालें.
  • आखिरी में आप आवश्यकता अनुसार इलायची, लौंग और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर कुछ देर तक उबाल लें.
  • इसके बाद आपकी गुलाब वाली चाय बनकर तैयार है. इसे एक कप में छान कर गुलाब के चाय का लुफ्त लीजिए.

यह भी पढ़ें: Benefits of Rice Water: चावल का पानी वजन घटाने में भी है असरदार, मिलते हैं कई चमत्कारी फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें