G Name Personality Traits: ज्योतिष विज्ञान इस बात को मानता है कि किसी भी व्यक्ति के नाम का असर उसके जीवन पर अवश्य ही पड़ता है. राशियों का पता व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के आधार पर भी लगाया जाता है . बाद में आदमी राशिफल ज्ञात करता है तथा अपने राशि के स्वभाव के बारे में जानता है . किंतु यहां पर हम जो आपको बताने जा रहे हैं वह राशि के बारे में नहीं बल्कि नाम के पहले अक्षर के बारे में बताने जा रहे हैं. तो हम इस लेख में आपको जिस अक्षर के नाम वालों के स्वभाव के बारे में बताएंगे वह ऊ अक्षर है . इसलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ग नाम वाले लोग (G name wale log )कैसे होते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं इसके बारे में विस्तार से
ग नाम वाले लोग बहुत ईमानदार होते हैं.यह समाज में अपनी ईमानदारी और निष्ठा से आगे बढ़ते हैं.उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं होती है.यह समाज में बहुत सारे मान-सम्मान प्राप्त करते हैं.उन्हें किसी भी बातों को घुमा-फिराकर बोलना पसंद नहीं आता है.इन्हें अपने नेक दिल की वजह से समाज में कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है.
ग नाम वाले व्यक्तियों का दिल साफ होता है. वह कुछ भी किसी से नही छुपाते. लेकिन इनका क्रोध इन्हें लोगों की नज़रों में बुरा बना देता है क्योंकि गुस्से में भी ये सच ही बोलते हैं. ग नाम वाले लोग बहुत ही रचनात्मक होते हैं. किसी भी कार्य को अपने अंदाज़ में करना पसंद करते हैं. यह किसी की बातों में नहीं आते और हमेशा अपने मन की सुनते हैं. इन्हें भीड़ के साथ चलना पसंद नहीं होता. ग नाम वाले लोग किसी भी परिस्थिति को ये लोग बहुत अच्छे से हैंडल करते हैं. इन्हें अपनी चीज़ें शेयर करना पसंद नहीं होता. यह दिल के बुरे नहीं होते बस जो भी है दिल में वह सच-सच बता देते हैं.
यह लोग स्वभाव से शांति प्रिय होते हैं इनके दोस्त भी ज्यादा नहीं होते हैं.यह लोग किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले बहुत सारे योजनाओं को बनाते हैं.इन लोगों को देखकर कई लोग आकर्षित होते हैं.इन्हें कभी भी अपने लिए प्यार की तलाश नहीं करनी पड़ती है.