24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gautam Buddha Quotes : जीवन भर याद रखें बुद्ध के ये 10 उपदेश, आप भी जानिए

Gautam Buddha Quotes : गौतम बुद्ध के ये उपदेश जीवन के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को प्रकट करते हैं, जो हमें आंतरिक शांति और संतुलन प्राप्त करने के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं, आप भी पढ़िये.

Gautam Buddha Quotes : गौतम बुद्ध के उपदेश जीवन के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को प्रकट करते हैं, जो हमें आंतरिक शांति और संतुलन प्राप्त करने के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. उनका जीवन और उनके विचार आज भी लाखों लोगों को सही दिशा दिखाते हैं. बुद्ध के उपदेशों में आत्म-ज्ञान, संयम और करुणा का महत्व बताया गया है. ये उपदेश न केवल आध्यात्मिक उन्नति के लिए, बल्कि हर व्यक्ति के दैनिक जीवन में सच्ची खुशी और शांति पाने के लिए भी प्रासंगिक हैं:-

  1. “आपका कार्य ही आपके जीवन का उद्देश्य है”

जो आप करते हैं, वही आपके जीवन का असली उद्देश्य बनता है.

यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Quotes: बुद्ध के ये कोट्स दिखायें जीवन का सच, आप भी पढ़िये

  1. “जो कुछ भी हम हैं, वह हमारे विचारों का परिणाम है”

हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही बन जाते हैं.

  1. “शांति से बड़ा कोई खजाना नहीं है”

शांति और संतुलन सबसे बड़ा सुख है.

यह भी पढ़ें :  Gautam Buddha Quotes: गुस्सा को कंट्रोल में रखे बुद्ध के ये 10 कोट्स, पढ़िये

  1. “दूसरों को दोष देने से पहले खुद को देखो”

किसी भी स्थिति में खुद को समझना और सुधारना महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें :  Gautam Buddha Quotes: यहां पढ़ें गौतम बुद्ध के कहे 10 मोटीवेशनल कोट्स, लाइफ को बनायेंगे आसान

  1. “वह जो संसार को बदलने की कोशिश करता है, वह स्वयं को बदलने से पहले सफल नहीं हो सकता”

बदलाव हमेशा भीतर से शुरू होता है.

  1. “जितना कम आप मांगते हैं, उतना अधिक आपको मिलेगा”

संतोष और सरलता में सबसे बड़ा सुख है.

  1. “दुनिया में सबसे बड़ा ज्ञान वह है, जो हम खुद को समझने में प्राप्त करते हैं”

आत्मज्ञान सबसे उत्तम ज्ञान है.

  1. “किसी को खुश रखने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद खुश रहना”

खुद की खुशी से दूसरों को खुश किया जा सकता है.

  1. “जो बीत गया, उसके बारे में चिंता मत करो; जो आने वाला है, उसके बारे में डर मत लगाओ”

वर्तमान में जीने की कला ही सच्चा सुख है.

यह भी पढ़ें :  Gautam Buddha Quotes: यहां पढ़ें गौतम बुद्ध के कहे 10 मोटीवेशनल कोट्स, लाइफ को बनायेंगे आसान

  1. “जब आप क्रोधित होते हैं, तो आप खुद को ही नुकसान पहुचाते हैं”

क्रोध से खुद को और दूसरों को नुकसान होता है, इसे छोड़ना चाहिए.

ये उपदेश जीवन में संतुलन, शांति और खुशी प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें