Genelia Inspired look for Bride Sister-in-law: शादी का सीजन हो और खूबसूरत कपड़ों की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. खासतौर पर जब आप दुल्हन की भाभी हों, तो आपका लुक हर किसी की नजरों में होता है. बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा अपने स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक्स के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा खूबसूरत आउटफिट पहना, जो दुल्हन की भाभी के लिए एकदम परफेक्ट है. इस लुक में मॉडर्न और ट्रेडिशनल का शानदार मेल देखने को मिला, जो शादी में आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा सकता है.
जेनेलिया का लुक: एथनिक वियर में मॉडर्न ट्विस्ट
जेनेलिया ने हाल ही में एक फंक्शन के लिए लहंगा-चोली पहना, जो बेहद स्टाइलिश और आकर्षक था. उन्होंने एक खूबसूरत शिमरी लहंगे को चुना, जिसमें बारीक कढ़ाई और सीक्विन वर्क किया गया था. लहंगे का हल्का और फ्लोई फैब्रिक इसे पहनने में आरामदायक बनाता है. इसके साथ उन्होंने डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना, जो लुक को ग्लैमरस टच देता है.
लुक को पूरा करने वाले एक्सेसरीज और मेकअप
जेनेलिया ने इस लुक को और खास बनाने के लिए स्टेटमेंट ज्वेलरी का इस्तेमाल किया. उन्होंने ट्रेडिशनल झुमके और मैचिंग बैंगल्स पहने, जो उनके एथनिक आउटफिट के साथ परफेक्ट जा रहे थे. मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने लुक को सटल और ग्लोइंग रखा. न्यूड लिपस्टिक, सटल आई मेकअप, और हाईलाइटेड चीक्स ने उनके लुक को और आकर्षक बनाया. बालों में उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन हेयरस्टाइल रखा, जो इस लुक को पूरा करता है.
दुल्हन की भाभी के लिए क्यों है ये लुक खास?
शादी के फंक्शन में दुल्हन की भाभी को ऐसे आउटफिट की जरूरत होती है, जो न सिर्फ ग्लैमरस दिखे बल्कि आरामदायक भी हो. जेनेलिया का यह लहंगा आपको एक स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देने के साथ-साथ कंफर्ट का भी ख्याल रखता है. इसकी हल्की और शिमरी डिजाइन इसे शादी के किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाती है, चाहे वह मेहंदी हो, संगीत हो या रिसेप्शन.
Also Read: Year Ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद
कैसे रिक्रिएट करें जेनेलिया का यह लुक?
- लहंगा-चोली: बाजार में शिमरी और सीक्विन वर्क वाले लहंगे आसानी से मिल जाते हैं. इसे अपनी पसंद के रंग और डिजाइन में चुनें.
- ज्वेलरी: ट्रेडिशनल झुमके, बैंगल्स और एक मिनिमलिस्ट नेकपीस आपके लुक को परफेक्ट बनाएंगे.
- मेकअप: सटल और ग्लोइंग मेकअप का इस्तेमाल करें. हाईलाइटर और न्यूड टोन लिपस्टिक का चयन करें.
- हेयरस्टाइल: सॉफ्ट कर्ल्स या फिर बन हेयरस्टाइल इस लुक के साथ बेहतरीन लगेंगे.
जेनेलिया डिसूजा का यह लुक दुल्हन की भाभी के लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप शादी के किसी भी फंक्शन में अलग और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो इस लुक को जरूर ट्राई करें. यह न सिर्फ आपको स्टाइलिश बनाएगा बल्कि आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगाएगा. शादी के सीजन में इस तरह का आउटफिट आपकी पर्सनालिटी को और निखार देगा.
Also Read: Party Wear Saree: रेसेप्शन के लिए लहंगे की जगह चुनें पार्टी वियर साड़ी, दिखें स्टाइलिश और एलीगेंट