21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Tips: पुराने AC से ही मिलेगी पावरफुल कूलिंग, इलेक्ट्रिसिटी बिल भी आएगा कम, जानें कैसे

Summer Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने पुराने एसी से ही जबरदस्त कूलिंग का एहसास पा सकेंगे. केवल यहीं नहीं, आपके बिजली का बिल भी काफी हद तक कम हो जाएगा.

Summer Tips: इस साल पूरे भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि बिना एसी के बिना गुजारा कर पाना मुश्किल हो गया है. एसी का इस्तेमाल करना जितना मजेदार है उतना ही दुखदायक वह समय होता है जब इलेक्ट्रिसिटी बिल हमारे दरवाजे पर आता है. बिजली का बिल देखकर हमरे मन में यह सवाल आने लगता है कि आखिर अब किया क्या जाना चाहिए. कुछ ऐसा तरीका तो होना ही चाहिए जिससे एसी ठंडी हवा भी दे और बिजली का बिल भी कम आए. अगर आपके दिमाग में भी बिजली के बिल को देखकर यह सवाल आता है तो यह आर्टिकल आपके काम की है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने ज रहे हैं जिनकी मदद से आप पुराने एसी से पावरफुल ठंडक पाने के साथ ही बिजली के बिल को भी काफी हद तक कम कर सकेंगे.

कैसे कम करें एसी का बिल

कई बार आप अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से बिजली का बिल काफी ज्यादा आ जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी जबरदस्त ठंडक देने के साथ ही बिजली की खपत भी ज्यादा न करे तो ऐसे में इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप उसके तापमान को बार-बार घटाएं या फिर बढ़ाएं नहीं. अगर आप ऐसा करते हैं तो एसी खराब होने का खतरा बना हुआ रहता है. कोशिश करें कि एसी के तापमान को 24 डिग्री से लेकर 26 डिग्री के बेच मेन्टेन करें. ऐसा करने से आपको प्रॉपर कूलिंग का एहसास होगा. वहीं, अगर आप तापमान को 19 से 21 डिग्री के बीच रखते हैं तो कमरा ज्यादा ठंडा तो होगा ही इसके साथ ही बिल भी ज्यादा आएगा.

Also Read: Summer Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका, यहां जानें

Also Read: Summer Tips: गर्मियों में नाक से आता है खून? जानें रोकने का तरीका

Also Read: Summer Tips: मिट्टी के घड़े का पानी पीने के हैं कई फायदे, जानें क्यों गर्मियों में पीना चाहिए घड़े का पानी

सूरज की रौशनी से कमरा हो सकता है गर्म

अगर आपके कमरे में सूरज की रौशनी डायरेक्ट आ रही है तो ऐसे में भी आपका कमरा काफी गर्म हो सकता है. ऐसे में कमरे को ठंडा रखने के लिए खिड़की और दरवाजों पर पर्दे लगा दें. ऐसा करने पर आपकी एसी प्रॉपर ठंडक देगी और बिजली का बिल भी कम आएगा.

एसी वाला कमरा कैसा हो

आपने जिस भी कमरे में एसी लगवाया है उसमें ज्यादा सामान या फिर टेबल-कुर्सी न रखें. अगर आप एसी वाले कमरे में इन चीजों को रखते हैं तो कमरा सही तरीके से ठंडा नहीं हो पाता है. कमरे में सामान होने की वजह से कई तरह के रुकावट आ सकते हैं. अगर आपके कमरे में सामान कम होंगे तो कमरा जल्दी ठंडा होगा.

Also: Summer Tips: AC चलाकर सोने की है आदत? हो जाएं सतर्क, सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान

एसी की हो रेगुलर सर्विस

अगर आप चाहते हैं कि आपकी एसी सही तरीके से काम करे और कूलिंग भी प्रॉपर मिले तो ऐसे में कोशिश करें कि उसकी सर्विसिंग रेगुलरली कराएं. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए उसमें गैस भी सही मात्रा में मौजूद हो. इस बात का ध्यान रखें कि आपके एसी से गैस तो लीक नहीं हो रहा है न.

गर्मी में एसी का बिल कैसे कम करें?

अपने एसी का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखें, और इसे बार-बार न बदलें। इससे बिजली की खपत कम होगी और आपको अच्छी कूलिंग मिलेगी।

कमरे में सूरज की रोशनी से कैसे बचें?

यदि कमरे में सूरज की रोशनी डायरेक्ट आ रही है, तो खिड़कियों और दरवाजों पर पर्दे लगाएं। इससे कमरा ठंडा रहेगा और एसी बेहतर काम करेगा

क्या कमरे में अधिक सामान रखना एसी की कूलिंग को प्रभावित करता है?

हाँ, कमरे में अधिक सामान होने से एयरफ्लो में रुकावट आती है, जिससे एसी की कूलिंग प्रभावी नहीं होती। कमरे में सामान कम रखने से कूलिंग बेहतर होती है।

एसी की सर्विसिंग कितनी बार करानी चाहिए?

एसी की नियमित सर्विसिंग कराना जरूरी है, ideally हर साल। यह सुनिश्चित करता है कि एसी सही तरीके से काम करे और गैस लीक न हो।

क्या एसी का तापमान 19-21 डिग्री पर रखने से बिल ज्यादा आएगा?

हाँ, अगर आप एसी का तापमान 19-21 डिग्री पर रखते हैं, तो यह अधिक ठंडक देगा लेकिन बिजली का बिल भी बढ़ जाएगा।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें