12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ginger Monkey Proverb Meaning: बंदर क्यों नहीं जानता अदरक का स्वाद? इसकी वजह है खास

Ginger Monkey Proverb Meaning: क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की आखिर बंदर और अदरक के बीच यह अनोखा रिश्ता कैसे बन गया.

Ginger Monkey Proverb Meaning: बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद, हिंदी का यह लोकप्रिय मुहावरा आपने तो सुना ही होगा. इस मुहावरे का इस्तेमाल अक्सर लोग रोजमर्रा की बातचीत में करते रहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की आखिर बंदर और अदरक के बीच यह अनोखा रिश्ता कैसे बन गया. ऐसे में आइए जानते हैं, इसके पीछे की सच्चाई क्या है.

Also Read: Health Tips: ठंड में धड़ल्ले से बिकती है नकली अदरक, इस तरह करें असली की पहचान

Also Read: Ginger Chutney : सर्दियों में बढ़ जाएगा खाने का स्वाद, आप भी एक बार जरुर ट्राइ करें यह चटपटी चटनी

मुहावरे का अर्थ

अक्सर तंज भरे लहजे में बंदर क्या जानें अदरक का स्वाद मुहावरे का इस्तेमाल किया जाता है. इस मुहावरे का शाब्दिक अर्थ यह होता है कि गुणों से भरी चीजों की कदर अज्ञानी व्यक्ति नहीं कर पाता है या फिर मूर्खों को किसी बात का महत्व नहीं पता होता है.

बंदर को स्वाद न पता होने के कारण

जानकारी के मुताबिक, बंदर एक शाकाहारी जंतु है. जिसके कारण वह जंगल के सभी पेड़-पौधों, फूलों और वनस्पतियों के बारे में जानता है. लेकिन अदरक जमीन के अंदर होता है. इसका खास स्वाद होता है. ऐसे में इंसान तो जरूरत के अनुसार इसका इस्तेमाल कर लेता है. लेकिन बंदर को इसका स्वाद पता नहीं लग पाता है. अगर गलती से अदरक को खा भी ले तो यह तुरंत फेंक देता है.

अदरक में है कई गुण

अदरक का स्वाद कड़वा और तीखा होता है. जिसकी वजह से बंदर इसे खाना नहीं पसंद करते हैं. लेकिन अदरक का यही स्वाद इंसान के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसको खाने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है. इसी वजह से यह मुहावरा बना कि अदरक में तमाम गुण होने के बावजूद भी इसको खाना पसंद नहीं करता है.

Also Read: Weight Loss Tips: अदरक का छोटा सा टुकड़ा वजन कम करने में करेगा मदद, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें