24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gita Updesh: हर मुश्किल काम में मिलेगी सफलता, श्रीकृष्ण के इन बातों का रखें ख्याल

Gita Updesh: गीता उपदेश इंसान को बिना किसी लालच या स्वार्थ के जीने की कला सिखाती है. जो व्यक्ति गीता उपदेश को सही से कंठस्थ करता है, तो उसकी सारी समस्याएं दूर हो जाती है.

Gita Updesh: श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दू धर्म का एक सर्वोत्तम ग्रंथ माना जाता है. इसमें जीवन, धर्म, कर्म, योग, भक्ति और आत्मज्ञान के बारे में शिक्षाएं बताई गई है. यह जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझाने में मदद करता है. जो व्यक्ति गीता के उपदेश का अनुसरण करता है वह अपने जीवन को एक उच्च उद्देश्य और मार्गदर्शन के साथ जीने की सीख देता है. गीता उपदेश इंसान को बिना किसी लालच या स्वार्थ के जीने की कला सिखाती है. जो व्यक्ति गीता उपदेश को सही से कंठस्थ करता है, तो उसकी सारी समस्याएं दूर हो जाती है. साथ ही हर मुश्किल काम को आसान बनाने में मददगार साबित होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं गीता की कुछ बातों को जिंदगी को व्यवस्थित ढंग से जीने में मदद करती हैं.

यह भी पढ़ें- Gita Updesh: किसी काम के लायक नहीं रह जाता इंसान, अपाहिज बना देती हैं ये चीजें

यह भी पढ़ें- Gita Updesh: रिश्तों में कभी नहीं आएगी उलझन, याद रखें गीता उपदेश की ये 4 बातें

एक होकर करें काम

श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार, किसी काम में सफलता हासिल करने के लिए समूह का एकजुट होना जरूरी होता है. महाभारत में कौरवों के पास पांडवों के मुकाबले भले ही बड़ी सेना थी, लेकिन उनके सेना में एकता अभाव था. वहीं पांडवों के पास कम सेना होने के बजाय काम में सफल रहे. ऐसे में जिस काम को करने में कई लोगों के मदद की दरकार होती है, उस काम को करने में समूह में एकता होना बेहद जरूरी होता है.

जिम्मेदारी को समझें

श्रीमद्भगवद्गीता के मुताबिक, किसी काम में सफलता हासिल करने के लिए इंसान की जवाबदेही तय होना बहुत जरूरी होता है. जो इंसान काम की जिम्मेदारी को समझता है, वह जरूर एक दिन सफलता हासिल करता है. महाभारत का किस्सा समझें तो कौरवों में एक से बढ़कर एक योद्धा थे. लेकिन वे सभी धर्म को लेकर संशय में थे. पांडवों को लेकर उनमें मोह था.

लक्ष्य को केंद्र में रखकर करें काम

भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि इंसान को एक लक्ष्य को बनाना चाहिए और उसे हासिल करने के लिए अपना सर्वस्व लगा देना चाहिए. अगर इंसान का मन लक्ष्य पर केंद्रित होता है, तो एक न एक दिन उसे जरूर सफलता मिलती है.

समय का करें सही उपयोग

समय बहुत बलवान होता है. जो इंसान समय की कद्र करता है, वह हर उस काम में सफलता हासिल करता है, जिसे उसकी चाहत होती है. एक बार समय बीत जाए तो कोई काम नहीं किया जा सकता है. अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण ने सही समय पर गीता का उपदेश देकर रणभूमि में युद्ध लड़ने के लिए तैयार किया था.

यह भी पढ़ें- Gita Updesh: भगवान श्रीकृष्ण ने बताया खुश रहने का राज, याद रखें गीता के ये उपदेश

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें