16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Glowing Skin: ना कहीं जाना, ना ₹1 खर्च करना, बिना समय की बर्बादी के पाएं साफ, ग्लोइंग और चमकता चेहरा

Glowing Skin: बिना पैसे खर्च किए, गर्म पानी के भाप और बर्फ की सिकाई से पांच मिनट में पाएं चमकता और कोमल चेहरा जानें कैसे और किस तरह से घर पर ही आसान उपायों से चेहरे के दाग-धब्बे दूर कर सकते हैं और साफ ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं.

Glowing Skin: चेहरे पर निखार लाने के लिए महंगे कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट खरीदने की कोई जरूरत नहीं आप बिना एक भी पैसा खर्च किए, घर पर ही कुछ हल्क फुल्के उपायों को . अपना बिना समय गवाएं चेहरे को तरोताजा और चमकदार बना सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं. दो ऐसे ही आसान रेमेडी के बारे में जो आपको सिर्फ 5 मिनट में देंगे शानदार नतीजा. इस उपाय में इस्तेमाल होगा गर्म पानी का भाप और बर्फ की सिकाई, जो आपके चेहरे के दाग-धब्बों को दूर कर देगा लेकिन कैसे और किस तरह से जलिए जानते हैं.

गर्म पानी की भाप चेहरे का करे नेचुरल ट्रीटमेंट

गर्म पानी का भाप लेना आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. ये आपकी स्किन को साफ करता है, और स्क्रीन पोर्स को खोलकर आपके चेहरे से गंदगी, तेल और डेड स्किन सेल्स को निकाल देता है. इससे चेहरा साफ सुंदर और ताजगी से भरा नजर आता है.

Also Read: Natural Face Glow: चेहरे की चमक देख लोग रह जाएंगे हैरान रात को भिगोकर रखें और सुबह उठकर खाएं ये चीजें

जानिए गर्म पानी का भाप लेने का तरीका

एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें. उसके बाद पानी से भाप लेने के लिए बर्तन को एक हल्के और पतले कॉटन के टॉवल से ढकें. चेहरा इस भाप के ऊपर रखें और 5-10 मिनट तक भाप लें. दूसरा तरीका यह हैकि आप अपने सर को तौलिए से ढक ले. उस बर्तन के ऊपर अपना मुंह रखें थोड़े दूरी पर जिससे आपको जलन ना हो और उसका भाप सीधे आपके मुंह पर आता रहे. 5 मिनट तक पानी का भाप ले. इसके बाद हल्के से चेहरा पोंछ लें.

Also Read: Skincare Tips: सर्दियों में एरिया लगी है फटने तो दादी – नानी के नुस्खे आएंगे काम, नहीं करनी पड़ेगी पॉकेट ढ़िली

बर्फ की सिकाई स्किन को ठंडक और फ्रेशनेश के साथ कसा हुआ बनाएगा

बर्फ की सिकाई से स्कित मे ठंडक पहुंचती है, जिससे ब्लड सुर्कलेशन ठीक होता है बेहतर होता है और चेहरे पर निखार आता है. साथ ही, इससे स्किन भी टाइट होती है.

Also Read:  Skin care tips: आपका चेहरा बोलेगा आपकी सेहत की कहानी, स्किन केयर और आत्मविश्वास बढ़ाने के आसान तरीके

कैसे करें बर्फ की सिकाई

एक बर्फ के टुकड़े को मुलायम कपड़े में लपेट लें. उसे हल्के से अपने पूरे चेहरे पर घुमाएं खासकर उन स्थानों पर जहां दाग-धब्बे बहुत ज्यादा हों. बर्फ को चेहरे पर 1-2 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. यह उपाय बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी करते हैं दूसरा उपाय यह है कि आप एक कटोरा में बर्फ के टुकड़े रख ले और अपने चेहरे को इसके बहुत करीब ले जाए. जिससे इसका ठंडापन आपके चेहरेपर महसूस हो. ऐसा 5 से 10 मिनट करें. मेकअप से पहले भी यह करने से मेकअप चेहरे पर बहुत अच्छे से टिकता है.

बिना पैसे खर्च किए चेहरे को साफ और चमकदार कैसे बना सकते हैं?

चेहरे पर गर्म पानी की भाप लेने से स्किन पोर्स खुल जाते हैं और गंदगी बाहर निकलती है, जिससे स्किन साफ होती है. इसके बाद बर्फ की सिकाई करने से स्किन को ठंडक मिलती है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, और स्किन में निखार आता है.

गर्म पानी की भाप और बर्फ की सिकाई से चेहरे को क्या फायदे होते हैं?

गर्म पानी की भाप से फेस के डार्क स्पॉट साफ होते हैं और गंदगी निकलती है, बर्फ की सिकाई से स्किन टाइट और तरोताजा दिखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें