24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hair Care: प्याज का तेल बालों के लिए है चमत्कारी, जानें बनाने और लगाने का तरीका

Hair Care: ऐसे में कई प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें से एक है प्याज का तेल. आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्याज का तेल बालों के लिए किस तरह फायदेमंद है और इसे लगाने का तरीका क्या है.

Hair Care: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग अक्सर अपने खान-पान पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाते, जिसका असर उनके बालों पर भी पड़ता है. देखा जाता है कि लोगों को बाल झड़ने, बालों का पतला होना या डैंड्रफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बालों के टूटने का कारण धूल, तनाव, डिप्रेशन और बदलता मौसम भी हो सकता है. ऐसे में कई प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें से एक है प्याज का तेल. आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्याज का तेल बालों के लिए किस तरह फायदेमंद है और इसे लगाने का तरीका क्या है. आइए जानते हैं इनके बारे में…

बालों को पोषण दें

प्याज के तेल का इस्तेमाल बालों के विकास को बढ़ावा देने वाले तेलों को तैयार करने में भी किया जाता है. इसका कारण यह है कि प्याज के रस में सल्फर पाया जाता है, जो कोलेजन को बढ़ावा देने का काम कर सकता है, जो बालों के विकास के लिए जरूरी है. इस आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि प्याज का तेल बालों को पोषण देने का काम कर सकता है.

New Project 2024 09 09T160916.348
Hair care: प्याज का तेल बालों के लिए है चमत्कारी, जानें बनाने और लगाने का तरीका 5

बालों का सफेद होना रोकें

प्याज का तेल यानी प्याज का तेल लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलती है. इस तेल में मौजूद सल्फर दोमुंहे बाल, बाल झड़ना आदि जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. इसे लगाने से आपके बाल घने बनते हैं. प्याज का तेल बालों के प्राकृतिक पीएच को बनाए रखता है जो आपके बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकता है.

also read: Personality Development Tips: जरूरत से ज्यादा करते हैं दूसरों की मदद,…

also read: Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते…

दोमुंहे बालों से छुटकारा

प्याज के तेल में मौजूद सल्फर दोमुंहे बाल, बाल झड़ना आदि जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. इसे लगाने से आपके बाल घने बनते हैं. प्याज का तेल बालों के प्राकृतिक पीएच को बनाए रखता है जो आपके बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकता है.

Istockphoto 1369379367 612X612 1
Vegetable oil in a small glass bowl. Near the bowl is a bottle of vegetable oil, garlic, a mortar for grinding with basil. Healthy food concept

रूखे बालों को नमी प्रदान करें

प्याज का तेल रूखे बालों को नमी प्रदान करता है. यह बालों को मजबूत और मुलायम बनाने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल से आपके बालों की चमक बढ़ सकती है. अगर स्कैल्प ऑयली है तो इसका कम इस्तेमाल करें.

संक्रमण से बचाएं

अक्सर बैक्टीरियल संक्रमण के कारण बाल झड़ते हैं. ऐसे में बालों में प्याज का तेल लगाने से संक्रमण से बचाव संभव है. इसके लिए रोजाना नियमित रूप से प्याज के तेल से अपने बालों की हल्के हाथों से मसाज करें.

Istockphoto 153550303 612X612 1
Beautiful shiny healthy hair

बालों को झड़ने से रोकने में मदद करें

प्याज के तेल में कुछ एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों को झड़ने से रोकने वाले एंजाइम को सक्रिय करते हैं. इसे लगाने से आपके बालों को पूरा पोषण मिलता है. इसके साथ ही इसमें पाया जाने वाला सल्फर आपके स्कैल्प को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है.

also read: Vastu Tips: घर और ऑफिस के लिए अशुभ है ये चीजें, आज ही निकाल फेंके बाहर

also read: Secret: किसी भी होटल में क्यों नहीं होता कमरा नंबर 13? जानें इसके पीछे क्या है राज

डैंड्रफ दूर करें

प्याज का तेल डैंड्रफ की समस्या पर भी लाभकारी प्रभाव दिखाता है. शोध में बताया गया है कि प्याज के रस में जिंक मौजूद होता है, जो स्कैल्प पर प्राकृतिक तेल के उत्पादन में मदद करता है. साथ ही यह डैंड्रफ की समस्या से भी राहत दिला सकता है. चूंकि प्याज का तेल प्याज के रस या अर्क का उपयोग करके तैयार किया जाता है. इसलिए इसे डैंड्रफ दूर करके बालों के विकास को बढ़ावा देने में मददगार माना जा सकता है.

Istockphoto 1354823839 612X612 1
Woman applying dropper with oil or serum essence on ends hair. Close up

प्याज का तेल कैसे बनाएं


प्याज का तेल बनाने के लिए सबसे पहले लगभग 50 ग्राम प्याज को मिक्सी में पीस लें. इसके बाद एक पैन में नारियल का तेल डालें. इसमें प्याज का पेस्ट डालें. अब इसे उबलने दें. पहला उबाल आने के बाद आंच धीमी कर दें और इसे तब तक पकने दें जब तक कि मिश्रण से तेल अलग न हो जाए. इसके बाद इसे अच्छे से मिला लें। जब रस ठंडा हो जाए तो इसे छानकर अलग कर लें. तेल को एक टाइट कंटेनर में रख लें. प्याज के तेल को आप 6 महीने तक एयर-टाइट कंटेनर में रख सकते हैं. ध्यान रखें कि इस तेल में प्याज की खुशबू आती है, इसलिए इसे हमेशा लगाएं और सुबह बालों को शैम्पू करें.

बालों में प्याज का तेल कैसे लगाएं


सफेद बाल, झड़ते बाल और बालों के रूखेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर बार सिर धोने से पहले बालों में प्याज का तेल लगाना चाहिए. बालों की ग्रोथ के लिए ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होना चाहिए. इसके लिए स्कैल्प पर प्याज के तेल से हल्के हाथों से मसाज करनी चाहिए. यह बालों को पोषण देता है, जिससे बाल झड़ना बंद होते हैं और रूखापन दूर होता है और वे मुलायम और चमकदार बनते हैं.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें