Hair Care Tips: हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल हमेशा लंबे-घने और स्वस्थ रहें और अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए हम अपने बालों में तरह-तरह के प्रयोग भी करते हैं. कभी महंगे प्रोडक्टस लगाते हैं तो, कभी कोई घरेलू उपाय करते हैं, लेकिन इन सब प्रयासों के बावजूद भी अच्छे बाल पाना उतना आसान नहीं होता है. अच्छे बाल पाने के लिए लोग कई वर्षों से नीम के पत्तों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, नीम के पत्ते बालों के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं. आज इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि नीम के पत्ते आपकी बालों की देख-भाल, किन-किन तरीकों से कर सकते हैं या नीम के ये पत्ते आपके बालों के लिए कितने फायदेमंद हैं.
कैसे करें इस्तेमाल
आप नीम के पत्तों का पाउडर बना कर, इसे आप अपने शैम्पू और तेल के साथ मिक्स करके अपने बालों में लगा सकते हैं या फिर आप नीम के पत्तों का पेस्ट बना के भी अपने बालों में लगा सकते हैं.
Also read: Skin Care Tips: ऐसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल ब्राइट होगी स्किन
Also read: Monsoon Hair Care for Men: अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Also read: Oily Skin Tips: ऑइली स्किन से छुटकारा देंगे ये घरेलू उपाय
क्या होता है फायदा
बालों का झड़ना कम होता है
नीम के पत्तों के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है और साथ ही नए बाल भी उगते हैं, जिससे आपके बाल जल्दी लंबे और घने हो सकते हैं.
डैन्ड्रफ को करता है खत्म
नीम का एंटी-बैक्टिरियल गुण हमारे सिर से डैन्ड्रफ की समस्या को समाप्त करने में भी काफी मदद करता है. इस समस्या को कम करने के लिए आपको एक हफ्ते में कम से कम दो बार नीम के पत्तों का इस्तेमाल अपने बालों पर करना ही चाहिए.
Also read: Basic Skin Care Tips: अच्छी स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये बेसिक स्टेप्स
बाल होते हैं सॉफ्ट
नीम के पत्ते बलों को जड़ों से मॉइस्चराइज करते हैं, जिससे बाल सॉफ्ट बनते और शाइनिंग भी दिखते हैं.